दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच सेंचूरियन में 13 जनवरी से खेला जाना है। मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियों को लेकर अपनी राय रखी है और साथ ही उन्होंने आलोचकों को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे के स्थान को लेकर टीम मैनेजमेंट के फैसले पर असहमति जताने वाले आलोचकों को करारा जवाब दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे के स्थान को लेकर हो रही आलोचनाओं पर कहा कि यह बेहद हास्यस्पद है कि सभी की सोच हफ़्तों में बदल जाती है। इस दौरे पर केपटाउन टेस्ट से पहले सभी ने अपनी राय रखते हुए कहा था कि रहाणे की मौजूदा फॉर्म खराब है, उन्हें टीम में नहीं होना चाहिए लेकिन अब सभी अंतिम एकादश में उन्हें देखना चाहते हैं। एक टीम की तरह देखा जाए, तो हम हमेशा मैदान पर संतुलित टीम के साथ उतरते हैं। अगर कोई ख़िलाड़ी अपने मोजुदा फॉर्म और परिस्थितियों के मुताबिक टीम में शामिल किया जा सकता है, तो यक़ीनन वह टीम में होगा। मैंने पहले भी यह बात कही थी कि हमने मौजूदा फॉर्म को देखते हुए रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे के स्थान पर टीम में शामिल किया था। विराट कोहली ने अंतिम एकादश को लेकर अभी साफतौर पर कुछ नहीं बताया लेकिन उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच से पहले कुछ अलग करने की बात जरुर सभी के सामने रखी। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सीरीज के पहले टेस्ट मे 72 रनों से हरा दिया था, जिसके बाद से विदेशी पिचों पर बेहतरीन बल्लेबाज रहे अजिंक्य रहाणे को न खिलाने पर सभी ने कप्तान और टीम मैनेजमेंट के फैसले की आलोचना की थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम कल से दूसरा टेस्ट मैच सेंचूरियन में खेलने जा रही है और इस मैच में टीम की निगाहें जीत की तरफ होंगी और साथ ही सीरीज को बराबर करने का लक्ष्य भी होगा।