गौतम गंभीर और इशांत शर्मा कर्नाटक के खिलाफ खेलेंगे रणजी ट्राफी मैच

ईडन गार्डन पर दिल्ली और कर्नाटक के बीच मंगलवार से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी तरफ से भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को खिलाने का फैसला किया है। दिल्ली के कोच केपी भास्कर ने वरिष्ठ न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया कि कर्नाटक के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए हमने अपनी तरफ से सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को खिलाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के खिलाफ होने वाले इस मैच में दिल्ली की तरफ से यह दोनों खिलाड़ी जरूर खेलेंगे। बताते चलें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चिकुनगुनया हो जाने के कारण भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम से अपना नाम गँवा बैठे थे। इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक अब इशांत शर्मा ठीक हो चुके हैं और कर्नाटक के खिलाफ मंगलवार से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में खेलते नजर आएंगे। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दौरान शिखर धवन के चोटिल हो जाने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह गौतम गंभीर को भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था। जहां गंभीर ने लगभग 2 साल बाद भारतीय टीम में अपनी वापसी की थी। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शिखर धवन की जगह खेलते हुए सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर गौतम गंभीर ने इंदौर टेस्ट के दौरान भारत की तरफ से अर्धशतक बनाया था। लेकिन अब दिल्ली की तरफ से खेलते हुए गौतम गंभीर की नजरें बड़ा स्कोर खड़ा करने पर होंगी। बता दें कि कर्नाटक के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए गौतम गंभीर को शिखर धवन की जगह सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। मंगलवार से शुरू होने वाले इस मैच में बल्लेबाज गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अपना अच्छा खेल दिखाने की कोशिश करेंगे।

Edited by Staff Editor