सौरव गांगुली ने जगमोहन डालमिया मेमोरियल लेक्चर के लिए कुमार संगकारा को आमंत्रित किया

पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट एसोशिएसन के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को नवम्बर में भारत-श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले जगमोहन डालमिया मेमोरियल लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया है। गांगुली ने कहा कि मैंने इस बारे में संगकारा से बातचीत की है और जल्दी ही इसकी तारीख तय कर ली जाएगी। गांगुली ने गुरुवार को ईडन गार्डंस में यह बातें कही।

गौरतलब है कि बीसीसीआई पूर्व महान खिलाड़ी मंसूर अली खान पटौदी मेमोरियल लेक्चर आयोजित कराता है। डालमिया बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के तौर पर काफी लम्बे समय तक रहे थे। राज्य संघ ने महसूस किया कि भारतीय क्रिकेट के इस आइकोनिक रहे इस व्यक्ति को श्रद्धांजली देना चाहिए। डालमिया का 20 सितम्बर 2015 को निधन हो गया था।

पिछले साल सितम्बर-अक्टूबर में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले भी बंगाल क्रिकेट संघ ने लेक्चर की योजना बनाई थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उस वक्त सभी राज्य क्रिकेट संघ बीसीसीआई की जनरल मीटिंग में व्यस्त थी इसलिए बंगाल क्रिकेट संघ यह लेक्चर आयोजित नहीं कर पाया।

इसके बाद इस वर्ष जनवरी में भारत-इंग्लैंड के बीच हुए तीसरे वन-डे से पहले इस आयोजन को कराने का विचार किया गया था लेकिन उस समय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार तत्कालीन अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को पद से हटा दिया गया। इस तरह दो बार यह आयोजन टल चुका है।

उल्लेखनीय है कि कुमार संगकारा को विश्व क्रिकेट के बड़े नामों में से एक माना जाता है। वन-डे क्रिकेट में चार मैचों में लगातार चार शतक बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम है। उन्होंने 404 अन्तर्राष्ट्रीय एकदिवसीय खेलकर 14234 रन बनाए, इसमें 25 शतक है। इसके अलावा 134 टेस्ट मैचों में 12400 रन भी उन्होंने बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 38 शतक जमाए।

सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के लिए पिछले 2 सालों से काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं और जगमोहन डालमिया मेमोरियल लेक्चर का आयोजन कराना एक सराहनीय काम कहा जा सकता है।

Edited by Staff Editor