गैरी कर्स्टन और एरिक सिमंस दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच के पद के दावेदार

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट प्रबंधक ने हाल ही में अपनी राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए दो पूर्व खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है, जिसमें टीम इंडिया को 2011 में विश्व विजेता बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन और पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी एरिक सिमंस के नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि फिलहाल दक्षिण अफ़्रीकी टीम के मुख्य कोच रसेल डॉमिंगो हैं, जिनका कार्यकाल अगस्त में समाप्त हो जाएगा। इसको लेकर सीएसए ने नए कोच के पद के लिए अहम कदम उठाया है। espncricinfo.com के मुताबिक गैरी कर्स्टन और एरिक सिमंस दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के नए कोच के पद के दावेदार हैं, जिनका चयन अगस्त में किया जाना है। गौरतलब है कि रसेल डॉमिंगो 2013 चैंपियंस ट्रॉफी से दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच की भूमिका में हैं। यह पहले ऐसे कोच हैं, जिनके कार्यकाल में दक्षिण अफ्रीका ने किसी भी विश्वकप के नॉक-आउट मुकाबले में जीत हासिल की थी। यह मामला 2015 विश्वकप के क्वार्टर फाइनल मैच में प्रकाश में आया था। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी के कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन का नमूना पेश किया है, जहां उन्होंने लगभग हर टीम को पराजित किया है। 1 जून से इंग्लैंड में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भी दक्षिण अफ्रीका से इसी बात की उम्मीदें लगाई जा रही हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है, जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट चयन समिति ने पिछले कुछ समय में कई सारे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है, जिन्होंने इस अवसर का भली-भाँती फायदा उठाया है और अपनी राष्ट्रीय टीम के हित में शानदार योगदान भी दिया है। इन खिलाड़ियों में कागिसो रबाडा, केशव महाराज, टेम्बा बवुमा, तबरेज़ शम्सी आदि जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। याद हो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स ने भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कहा था " "मैंने अपने क्रिकेट करियर में अभी तक आईसीसी का कोई भी बड़ा खिताब नहीं जीता है, इसलिए मैं इसको जीतने के लिए काफी हताश हूँ, हम जानते हैं यह बेहद मुश्किल है, लेकिन हमारी टीम काफी मजबूत है और हम इस खिताब को हर हाल में हासिल करना चाहते हैं।"