भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के लिए आवेदन चल रहे हैं। इस बीच आवेदन करने वालों में एक दिग्गज नाम भी शामिल हो गया है। खबरों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गैरी कर्स्टन ने भी आवेदन किया है। वे भारतीय पुरुष टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं और उनके कोच रहते टीम इंडिया ने 2011 में विश्वकप का ख़िताब भी प्राप्त किया था।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार कर्स्टन ने अपना आवेदन भेजने से पहले रिक्त पद के बारे में जानकारी प्राप्त की थी। इसके अलावा आगे यह भी कहा गया है कि किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने भी भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच पद के लिए जानकारी जुटाई है।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को विश्वकप का खिताब दिलाने वाले कर्स्टन कोच पद के मुख्य दावेदार हो गए हैं। अन्य दावेदारों में अतुल बेदाडे, डेविड जॉनसन, राकेश शर्मा, मनोज प्रभाकर, ओवैस शाह, हर्शल गिब्स, दिमित्री मैसकेरन्हास, डोमिनिक थॉर्नली, गार्गी बनर्जी, विद्युत् जैसिम्हा, रमेश पोवार, कॉलिन सिलर और डेव व्हाटमोर के नाम शामिल हैं।
बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट टीम के लिए नया कोच चुनने के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। इसमें कपिल देव, सनथ रंगास्वामी और अंशुमन गायकवाड शामिल है। 24 जनवरी को शुरू होने वाले न्यूजीलैंड दौरे से पहले टीम के नए कोच की घोषणा हो सकती है और चयन प्रक्रिया पूरी होने के आसार है। न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम को 3 वन-डे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं।
गौरतलब है कि कुछ समय तक भारतीय महिला टीम के अंतरिम कोच रहे रमेश पोवार काफी विवादों में रहे। दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज ने उन पर कई आरोप लगाए। टीम इंडिया को टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। नया कोच किसे बनाया जाता है, इसमें अभी थोड़ा वक्त लगेगा।
Get Cricket News In Hindi Here