भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज गैरी कर्स्टन आईपीएल के 11वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कोचिंग टीम से जुड़ सकते हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक गैरी कर्स्टन और आरसीबी फ्रेंचाइजी के बीच करार लगभग पूरा होने को है। हालांकि अभी तक आरसीबी की तरफ से कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, इसलिए ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कर्स्टन किस चीज की कोचिंग करेंगे। वहीं दूसरी तरफ टीम के हेड कोच डेनियल विट्टोरी टीम के साथ बने रहेंगे। गौरतलब है गैरी कर्स्टन ने साल 1993 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया था। उन्होंने साल 2004 तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 101 टेस्ट मैच और 185 एकदिवसीय मैच खेले। दोनों ही प्रारुपों में उन्होंने कुल मिलाकर 14 हजार से ज्यादा रन बनाए और 34 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़े। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कर्स्टन ने अपना खुद का एकेडमी खोलने का विचार किया। हालांकि साल 2008 में ग्रेग चैपल के जाने के बाद वो भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बन गए। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने काफी सफलता हासिल की। उनकी देखरेख में भारतीय टीम ने टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक का पायदान हासिल किया। कस्टर्न की सबसे बड़ी सफलता भारतीय टीम को विश्व कप दिलाना रहा। उनकी कोचिंग में ही साल 2011 में भारतीय टीम ने 28 साल बाद विश्व कप का खिताब जीता। इसके बाद वो दक्षिण अफ्रीका टीम के भी कोच बने। इंडियन प्रीमियर लीग में भी कर्स्टन को कोचिंग का अच्छा-खासा अनुभव है। 2014 में तीन साल के लिए उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के साथ करार किया था। हालांकि दिल्ली का प्रदर्शन पहले दो सालों में अच्छा नहीं रहा जिसकी वजह से 2015 में मैनजमेंट ने करार खत्म कर लिया। इससे पहले बिग बैश लीग में उन्होंने होबार्ट हरिकेंस के साथ दो साल का करार किया था। अगर ये रिपोर्ट सही है तो फिर अगले सीजन से वो एक बार फिर से आईपीएल में नजर आ सकते हैं।