सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ शुभमन गिल की तुलना पर कोच गैरी कर्स्टन ने कही ये बड़ी बात

शुभमन गिल ने आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी
शुभमन गिल ने आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी

गुजरात टाइटंस (GT) के मेंटर गैरी कर्स्टन ने टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अभी शुभमन गिल की तुलना इन खिलाड़ियों के साथ नहीं की जानी चाहिए। कर्स्टन के मुताबिक अभी से ऐसा करना शुभमन गिल के साथ सही नहीं होगा।

आईपीएल 2023 के दौरान शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला। गिल ने इस सीजन 17 मुकाबले खेले और इस दौरान 59.33 के शानदार औसत से 890 रन बनाए। शुभमन के बल्ले से आईपीएल 2023 में तीन शतक भी निकले। गिल इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।

शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट के बेहतरीन प्लेयर हैं - गैरी कर्स्टन

शुभमन गिल के बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए उनकी तुलना विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के साथ हो रही है। हालांकि गैरी कर्स्टन का मानना है कि ऐसा करना सही नहीं है। उन्होंने क्रिकबज्ज से खास बातचीत में कहा,

शुभमन गिल एक युवा खिलाड़ी हैं जिनके पास दुनिया का बेस्ट प्लेयर बनने के लिए वो बेहतरीन स्किल और दृढ़ इच्छाशक्ति है। इस सफर में उनकी तुलना इतनी जल्दी सचिन और विराट से करना सही नहीं होगा। मेरा मानना है कि उनके पास वो गेम है कि वो टीम इंडिया के लिए तीनों ही प्रारूपों में सफलतापूर्वक खेल सकते हैं। इन दिनों ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है। टी20 क्रिकेट आने के बाद ऐसे खिलाड़ी बहुत कम मिलते हैं। शुभमन गिल के पास वो कॉन्फिडेंस है और उन्हें खुद के ऊपर पूरा विश्वास है कि वो क्या कर रहे हैं।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी शुभमन गिल की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल की क्लास अलग है और उनके पास एक अलग ही तरह का स्वैग है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications