दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ख़िलाड़ी गैरी कर्स्टन को क्रिकेट ट्रेनिंग के दौरान जबड़े पर चोट लगी है। बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस की कोच की भूमिका निभा रहे गैरी को ट्रेनिंग करते समय एक गेंद मुँह पर आकर लगी, जिसके कारण उनका जबड़ा टूट गया। गैरी अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट को गेंद कर रहा रहे थे, तो शॉर्ट ने तेजी से गेंद को उनकी तरफ हिट किया लेकिन शॉट इतना तेज था कि गैरी अपने आप को सम्भाल नहीं पाए और गेंद सीधा उनके जबड़े पर आकर लगी, जिसके कारण उनके कुछ दांत और जबड़ा टूट गया है। गैरी कर्स्टन के साथ हुई इस घटना की सूचना होबार्ट हरिकेंस के कप्तान जॉर्ज बेली ने cricket.com.au को बताते हुए दी और कहा कि मैदान की आउटफील्ड बाहर से गिली थी, इसलिए टीम ने इंडोर अभ्यास करने का फैसला किया। उस दौरान जब गैरी टीम के सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट को गेंद करके अभ्यास करवा रहे थे, तो शॉर्ट ने तेजी से शॉट खेला जो गैरी की तरफ गया। उस शॉट से बचने का समय गैरी को नहीं मिला, जिसके कारण गेंद सीधा उनके जबड़े पर लगी और मामला ज्यादा गंभीर होता उससे पहले उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। यह ज्यादा गंभीर चोट नहीं है लेकिन उनका दांत जरुर इस चोट के दौरान टूट गया है। वह अभी ठीक हैं और उन्होंने इस घटना के बाद सभी को हिदायत दी है कि अब हर किसी को हेलमेट लगाने की आवश्यकता है। गैरी कर्स्टन के साथ ही आज न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच चले रहे वनडे सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मालिक को भी सिर पर गेंद लगी। दरअसल यह मामला तब का था, जब न्यूज़ीलैंड के फील्डर कॉलिन मुनरो ने गेंद को थ्रो किया और वह सीधा जाकर मालिक के सिर पर लग गई। हालांकि इस घटना के बाद मालिक को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन वह इस मैच में फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं आये थे। मालिक और गैरी की इस घटना के बाद क्रिकेट में सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाये जा सकते हैं और इस तरह की घटना को पहले भी ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए जा चुके हैं।