पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में रही विराट-अनुष्का की जोड़ी अभी तक सुर्ख़ियों का हिस्सा है । जिस तरह से दोनों ने इटली की एक प्राइवेट पार्टी में विवाह रचाया वो लोगों चर्चा का विषय बन गया। दो दिन पहले ही देश की सबसे बड़ी पार्टी के विधायक ने एक विवादित बयान देकर इसे और गर्मा दिया था। सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर जो कि इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं उनसे जब इस विषय में राय मांगी गई तो उन्होंने स्पष्ट विचार रखे । गंभीर ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं और देश की लगभग हर गतिविधि पर विचार ज़ाहिर करते हैं । गंभीर एक राष्ट्रीय चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे ,उन्होंने कहा 'देश के नेताओ को विचार व्यक्त करते समय संवेदनशीलता एंव संयम का पालन करना चाहिए । विवाह जीवन का एक महत्वपूर्ण अंश है इससे संबंधित फैसले निजी होते हैं । विराट और अनुष्का का इटली में शादी करना उनका निजी फैसला है । ' गौरतलब है भाजपा के विधायक पन्नालाल शाक्य जब पुणे के एक कौशल विकास कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने कहा था कि विराट पैसा देश से कमाते हैं और खर्च विदेश जाकर करते हैं । देश के महापुरुषों जैसे राम ,कृष्ण ,युधिष्ठिर ,विक्रमादित्य ने देश में शादियां की । विराट पैसा तो देश से कमा रहे हैं लेकिन अरबों रुपये इटली खर्च में कर रहे हैं। ये कहते हुए उन्होंने विराट की देशभक्ति पर सवाल खड़ा कर दिया था। भाजपा के एक और नेता अनंतबाग के रफ़ीक़ वानी ने भी ये कहते हुए विराट पर तंज कसा था कि विराट ने शादी भले ही विदेश में की हो लेकिन हनीमून के लिए जगह का चुनाव देश में करना चाहिये था। देश में अनेकों सुंदर स्थल हैं ,साथ ही धरती का स्वर्ग कश्मीर भी है । कश्मीर तो उन्हें आना ही चाहिये था । इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलता। हालांकि इसके बाद क्रिकेट और बॉलीवुड से इसको लेकर सख्त प्रतिक्रिया सामने आई। इसी कड़ी में अब गौतम गंभीर ने भी विराट और अनुष्का को सही ठहराया है और आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है।