दिल्ली डेयरडेविल्स के नए कप्तान गौतम गंभीर ने टीम के नए कोच रिकी पोटिंग को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। गंभीर का कहना है कि एक कोच के तौर पर पोटिंग गेम चेंजर साबित होंगे। उन्होंने ये बात एक इवेंट 'गेम प्लान' में कही। इसके अलावा उन्होंने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। गंभीर ने कहा कि ऋषभ पंत दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। वो शीर्ष 3 में ही बैटिंग के लिए आएंगे। गंभीर ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि अगर ऋषभ पंत को टॉप 3 में बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए तो वो ज्यादा से ज्यादा रन बनाएंगे। वही रिकी पोटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि पोटिंग एक विश्व चैंपियन खिलाड़ी हैं, उन्होंने 3 वर्ल्ड कप जीता है और इस दौरान उन्होंने हर तरह की परिस्थितियों का सामना किया है। इन सबके बावजूद एक खिलाड़ी और एक कप्तान के तौर पर उनके जीवन में भी उतार-चढ़ाव आए। उन्होंने बेहतरीन तरीके से ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व किया और इस तरह के शख्स का टीम में होना काफी फायदेमंद होता है। गंभीर ने कहा कि पोटिंग को पता है कि खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे करवाया जाए। अगर किसी खिलाड़ी का फॉर्म अच्छा नहीं है तो पोटिंग उसका अच्छे से मार्गदर्शन कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: IPL 2018: 5 ऐसे तेज़ गेंदबाज़ जो दिल्ली डेयरडेविल्स में ले सकते हैं मोहम्मद शमी की जगह वहीं कप्तानी के सवाल पर गंभीर ने कहा कि ये एक चुनौतीपूर्ण काम है। उन्होंने कहा कि आईपीएल में कप्तानी करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि आपके पास कई होनहार खिलाड़ी होते हैं। 8 विदेशी खिलाड़ियों में से हम केवल 4 ही टीम में शामिल कर सकते हैं। 16-17 भारतीय खिलाड़ियों में से हम केवल 7 को ही अंतिम एकादश में जगह दे सकते हैं। इसलिए ये भी जरुरी हो जाता है कि खिलाड़ियों को उनकी क्षमता के हिसाब से पर्याप्त मौका भी मिले ताकि वो अपनी प्रतिभा दिखा सकें। गंभीर ने कहा कि एक कप्तान के तौर पर आप किसी खिलाड़ी के अंदर असुरक्षा की भावना पैदा नहीं करना चाहते हैं, इससे उसके प्रदर्शन पर असर पड़ता है।