Create

"रोहित शर्मा को भारत की तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करनी चाहिए", दिग्गज खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया 

रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर्स में भारत के कप्तान हैं
रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर्स में भारत के कप्तान हैं

हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs SA) के बाद छोड़ दी। तब से सभी के मन में यही सवाल है कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा? भारत के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर अलग-अलग सुझाव आ रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सफ़ेद गेंद के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही टेस्ट टीम की कमान सौंपने की बात कही है।

भारत के टेस्ट कप्तान की दौड़ में संभावित रूप से रोहित शर्मा और केएल राहुल का नाम सबसे आगे चल रहा है। रोहित को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट उपकप्तान भी बनाया गया था। हालाँकि वह चोटिल होकर दौरे से बाहर हो गए थे। इसके बाद केएल राहुल को नया उपकप्तान बनाया गया था और उन्होंने दूसरे टेस्ट में कप्तानी भी की थी।

गंभीर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपना कॉलम में लिखते हुए कहा,

मेरे अनुसार, रोहित शर्मा को सभी प्रारूप में भारत का नेतृत्व करना चाहिए और केएल राहुल को उनका डिप्टी बनाया जाना चाहिए। सभी प्रारूपों में एक कप्तान भारतीय टीम की शैली और दृष्टिकोण में निरंतरता सुनिश्चित करेगा, खासकर यह देखते हुए कि इस साल के अंत में एक और टी20 वर्ल्ड कप खेलना है।

मुझे लगता है कि विराट ने भारतीय टेस्ट टीम को अच्छी स्थिति में छोड़ा - गौतम गंभीर

विराट कोहली ने स्वेच्छा से टेस्ट कप्तानी छोड़ दी
विराट कोहली ने स्वेच्छा से टेस्ट कप्तानी छोड़ दी

गौतम गंभीर ने माना कि भारतीय टेस्ट टीम अच्छी स्थित में है। गंभीर ने टेस्ट प्रारूप में भारतीय गेंदबाजी को सराहा लेकिन सफ़ेद गेंद के प्रारूप में मध्यक्रम को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा,

आखिरी टेस्ट और वनडे सीरीज में जो समय था उसमें विराट के कप्तानी छोड़ने के इस्तीफे ने सुर्खियां बटोरी। मुझे लगता है कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला है और हमें इसी तरह देखना चाहिए। टेस्ट टीम अच्छी स्थिति में है लेकिन सफ़ेद गेंद की टीम के बारे में ऐसा नहीं कह सकते। हमारी गेंदबाजी ने टेस्ट में समय -समय पर अच्छा करके दिखाया है। लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में एक सेटल मध्यक्रम की जरूरत है, जो विराट नहीं बना सके।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
1 comment