गौतम गंभीर को डीडीसीए की प्रबंधक समिति में सरकारी प्रतिनिधि बनाया गया

भारतीय टीम के बल्लेबाज गौतम गंभीर को अब एक नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें दिल्ली डिस्ट्रिक एंड क्रिकेट एसोसिएशन की प्रबंध समिति में सरकारी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। गंभीर ने स्पष्ट किया है कि वो इस क्रिकेट संघ का अपना पुराना वैभव लौटाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। गंभीर ने ये नई जिम्मेदारी मिलने के बाद खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का ट्वीट कर आभार जताया।

गंभीर ने ट्वीट किया 'पहले मुझे फिरोजशाह कोटला मैदान में फील्ड में बदलाव का मौका मिला। अब डीडीसीए का पुराना गौरव लौटाने का समय है। डीडीसीए की प्रबंध समिति में सरकारी प्रतिनिध बनकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का बहुत -बहुत शुक्रिया'। गौरतलब है गौतम गंभीर दिल्ली टीम के लिए रणजी मैच खेलते हैं, वो दिल्ली टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देने के लिए उन्होंने इस रणजी सीजन में कप्तानी छोड़ दी और उनकी जगह पर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को कप्तान बनाया गया। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक 58 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 4154 रन बनाए हैं। वहीं 147 एकदिवसीय मैचों में वो 5238 रन बना चुके हैं। भारतीय टीम के लिए उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल नवंबर में खेला था, तब से वो टीम से बाहर हैं। वहीं उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके गौतम गंभीर भारतीय टीम में लगातार वापसी की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें टीम में जगह मिल नहीं रही है। गंभीर अभी रणजी सीजन में हिस्सा ले रहे हैं, जहां वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि आगे की सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह मिलती है या नहीं।

Edited by Staff Editor