गौतम गंभीर को क्रिकेट और फुटबॉल से अधिक हॉकी देखना है पसंद

गौतम गंभीर फिलहाल बहुत खुश हैं। शुक्रवार को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम में वापसी की, जहां उन्होंने दूसरी पारी में तेजतर्रार अर्धशतक जमाया। इस टेस्ट में फील्डिंग करते समय हुए उन्हें बाएं कंधे में चोट भी लगी, लेकिन गंभीर ने हिम्मत नहीं हारी और अपने मजबूत होने का परिचय दिया। गंभीर की वापसी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण हुई। उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए चार अर्धशतक जड़े और अपनी टीम को ग्रेटर नॉएडा में खिताब भी दिलाया। हालांकि, गंभीर के खून में सिर्फ क्रिकेट ही नहीं दौड़ता है। दिल्ली के बल्लेबाज को हॉकी भी बहुत पसंद है और उन्होंने स्वीकार किया कि फुटबॉल से अधिक पसंद उन्हें हॉकी है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में गंभीर ने कहा, 'मैं भारतीय हॉकी के लिए काफी जुनूनी हूं। मैंने ओलंपिक्स में भारतीय टीम के सभी हॉकी मैच देखे। उन्होंने अच्छा खेला, लेकिन पदक नहीं जीत सके। मगर उनके खेल के स्तर में सुधार हुआ है। 1980 के समय में हॉकी का जो स्तर था, मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम जल्द ही उस स्तर को पर पहुंचेगी। अगर मेरे टीवी पर हॉकी, फुटबॉल या क्रिकेट आ रहा हो, तो मैं हॉकी देखना सही समझता हूं। कई भारतीय क्रिकेटरों ने ओलंपिक्स में दौरान सोशल मीडिया पर अपने देश के एथलीटों को शुभाकामनाएं देकर उनका हौसला बढ़ाया था। विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन समेत कई खिलाड़ियों ने पीवी सिंधु को कैरोलिन मरीन के खिलाफ फाइनल मैच से पूर्व शुभाकामनाएं दी थी। कोहली ने कई बार अहम मुकाबलों से पहले भारतीय हॉकी टीम को भी बधाई दी थी। गंभीर ने साथ ही यह भी खुलासा किया कि उन्हें अपनी बेटी के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है। गंभीर को फिल्म देखने का भी बहुत शौक है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'मुझे फिल्म देखना बहुत पसंद है। पिछले कुछ समय से मैंने फिल्म नहीं देखी क्योंकि दिलीप ट्रॉफी में व्यस्त था। आखिरी फिल्म सुल्तान देखी थी। मेरी दो साल की बेटी है और जब भी घर पर रहता हूं तो उसके साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है। वह जल्दी बड़ी हो रही है और कुछ न कुछ नया करती रहती है, इसलिए उसके साथ बहुत मजा आता है। मुझे अपने दोस्तों के साथ समय बिताना और डिनर करने बाहर जाना भी पसंद है।' गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन वन-डे मैचों के लिए टीम में नहीं चुना गया है और अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि अंतिम दो वन-डे में उनका चयन होगा या नहीं। शायद वह अपना समय एमएस धोनी की बायोपिक देखकर बिताए, जिसने समर्थकों के बीच काफी बड़ा प्रभाव बनाया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications