गौतम गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा को विराट कोहली और शिखर धवन से आगे बताया

चेतेश्वर पुजारा की शानदार फॉर्म ने विश्व भर को अपनी तरफ आकर्षित किया है और चारों ओर से तारीफें भी उन्हें मिल रही है। इस बार गौतम गंभीर ने उनकी प्रशंसा करते हुए टेस्ट क्रिकेट में पुजारा को शिखर धवन और विराट कोहली से भी आगे बताया है। हाल ही में एक अंग्रेजी समाचार पत्र को साक्षात्कार देते हुए उन्होंने यह बातें कही है। बकौल हम टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं और यही कारण है। यह सफ़ेद गेंद के प्रारूप को देखते हैं कि क्या हो रहा है। जब बात लाल गेंद के प्रारूप की आती है, तो वे शीर्ष पर हैं। शायद कोहली और धवन से भी अधिक निरंतर है।" भारतीय टेस्ट बल्लेबाज ने यह भी कहा कि पुजारा सिर्फ एक प्रारूप खेलते हैं, इसका फायदा भी उन्हें मिला है। उनके अनुसार "देखिए एक चीज गौर करने लायक यह है कि वे सिर्फ एक ही प्रारूप खेलते हैं। वे अपने दिमाग को पांच दिवसीय मैच को खेलने और इसका अभ्यास करने के लिए शानदार तरीके से स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने वन-डे और टी20 भी खेला है और उनके लिए यह कठिन रहा है, कभी-कभी आपको मानसिकता बदलनी पड़ती है। जब वन-डे में आपका स्कोर अच्छा नहीं बन रहा हो, तो टेस्ट में उसी विश्वास से नहीं जाते हो। जब आप महज एक प्रारूप खेलते हैं, तो आपके लिए यह आसान होता है बजाय उनके, जो तीनों प्रारूप में खेलते हैं।" गंभीर ने यह भी माना कि इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने से भी पुजारा को लाभ हुआ है। गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा की फॉर्म शानदार चल रही है। श्रीलंका में चल रही मौजूदा सीरीज में उन्होंने लगातार दो मैचों में शतक लगाए हैं। गॉल टेस्ट में उन्होंने 153 और कोलम्बो में हुए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 133 रन बनाए। वे वर्तमान में इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं। पुजारा 2 मैचों में 100.33 की औसत से 301 रन बना चुके हैं। टीम इंडिया ने दोनों टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है।

Edited by Staff Editor