Gautam Gambhir on Nitish Kumar Reddy Selection: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर सोमवार को मीडिया के सामने आए। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच को कई सवालों का सामना करना पड़ा, जिसमें उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के इस टेस्ट सीरीज के लिए हुए टीम सेलेक्शन को लेकर भी सवाल पूछे गए।
गौतम गंभीर को स्क्वॉड में शार्दुल ठाकुर की जगह नितीश कुमार रेड्डी को चुनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने साफ कर दिया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शार्दुल ठाकुर को नहीं चुनकर नितीश कुमार रेड्डी को तवज्जो क्यों दी गई।
शार्दुल ठाकुर से पहले क्यों मिली नितीश को जगह, कोच ने बतायी वजह
गौतम गंभीर ने इस बात को लेकर बताया कि अब ये आगे बढ़ने का वक्त है और उन्होंने इस स्क्वॉड को दौरे के लिए सबसे बेस्ट स्क्वॉड करार दिया। गौतम गंभीर ने शार्दुल ठाकुर से ऊपर नितीश कुमार रेड्डी को तवज्जो देने को लेकर कहा क
"ये फैसला आगे बढ़ने के बारे में है। मुझे लगता है कि ये उन खिलाड़ियों का बेस्ट ग्रुप है, जिन्हें हमने ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए भारतीय टीम के लिए चुना है।"
इसके बाद कोच ने नितीश कुमार रेड्डी पर भरोसा भी जताया और कहा कि
"हमने बेस्ट टीम चुनी है, जो हमारे लिए काम कर सकती है। नितीश रेड्डी अविश्वसनीय रूप से काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
हर्षित राणा को जगह देने पर भी बोले गंभीर
नीतिश के अलावा इस स्क्वॉड में हर्षित राणा के सेलेक्शन को लेकर भी बात की। गंभीर ने कहा कि, बात ये है कि
"असम के खिलाफ खेले गए प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। हम सभी ने सोचा कि एक ओर प्रथम श्रेणी मैच खेलने की बजाय गेंदबाजी का पर्याप्त अनुभव ले। हमारे लिए एक तेज गेंदबाज को तरोताजा रखना भी महत्वपूर्ण है। ये एक लंबा दौरा होने जा रहा है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होने जा रही है। गेंदबाजी कोच, फिजियो और ट्रेनर ने सोचा कि उन्होंने काफी अनुभव हासिल कर लिया है। यही कारण है कि उन्हें टीम में शामिल किया।"