मेरा काम है रन बनाना और टीम के हित के बारे में सोचना: गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक कार्यक्रम में कहा कि वो टीम में चयन के बारे में नहीं सोचते और जिस किसी भी टीम के लिए खेलते हैं, उनके लिए रन बनाना चाहते हैं। इंडियन जूनियर प्रीमियर लीग के ब्रैंड एम्बेसडर गंभीर ने टूर्नामेंट से जुड़े एक कार्यक्रम में ये बात कही। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं का अपना एक मत हो सकता है और मेरा काम रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने का होता है। गंभीर ने कहा," आपको मैदान पर जाकर अपने हिसाब से प्रदर्शन करना होता है और उसके बाद आगे का काम चयनकर्ताओं का होता है। मैं रन बनाकर चीज़ों को सिर्फ संभाल सकता हूँ।" दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू ने गौतम गंभीर की कप्तानी में ही जीत हासिल की है और कप्तान ने तीन मैचों में 376 रन बनाकर अपना बेहतरीन फॉर्म दिखाया। हालाँकि इतने बढ़िया प्रदर्शन के बावजूद गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में जगह नहीं मिली। 15 सदस्यीय टीम में मुरली विजय, शिखर धवन और केएल राहुल को तीन ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है।' न्यूजीलैंड की टीम के बारे में गंभीर ने कहा कि वो हमेशा अंडरडॉग होते हैं और जिस किसी टीम के स्पिनरों ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया, वही टीम सीरीज जीतेगी। न्यूजीलैंड की टीम में मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी और मार्क क्रेग के रूप में तीन स्पिनर शामिल हैं। गौतम गंभीर अभी 6 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी में दिल्ली टीम की कमान संभालेंगे और बढ़िया फॉर्म जारी रखकर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम में शामिल होने की कोशिश करेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 सितम्बर से कानपुर में खेला जाएगा। उससे पहले न्यूजीलैंड की टीम कल से दिल्ली में वर्तमान रणजी चैंपियन मुंबई के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। कानपुर का पिच स्पिनरों के मददगार साबित हो सकता है और ऐसे में भारत के पास सीरीज में बढ़त लेने का एक बेहतरीन मौका रहेगा।

Edited by Staff Editor