एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों को लेकर गौतम गंभीर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट बाद में आता है तथा देश पहले आता है। अगर किसी आईसीसी टूर्नामेंट में पाक के साथ खेलते हैं तो द्विपक्षीय सीरीज भी खेलना चाहिए। गंभीर ने कहा कि किसी भी तरह का क्रिकेट देश के बाद आता है, देश के सैनिक सबसे पहले आते हैं। हर मामले पर अपनी बेबाक राय रखने वाले इस खिलाड़ी ने एक बातचीत में कहा कि सरकार को सीमा सुरक्षा पहले और क्रिकेट पर बाद में निर्णय लेना चाहिए। इस क्रम में आगे बोलते हुए गंभीर ने कहा कि जब दूसरे देश में हम पाकिस्तान के साथ खेलते हैं, तो द्विपक्षीय सीरीज भी खेल लेना चाहिए। उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलने की तरफ इशारा किया। गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का मुकाबला 19 सितम्बर को है। इसके बाद सुपर फोर में पहुँचने के बाद दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। फाइनल में अगर भारत और पाक की टीमें पहुँचती है, तो उनके बीच टूर्नामेंट में तीसरा मुकाबला भी होगा। इसको लेकर गंभीर ने कहा कि क्रिकेट के मैदान और सीमा पर रिश्ते अलग नहीं होने चाहिए। भारत की सीमा पर सब कुछ ठीक होने के बाद ही क्रिकेट खेलना चाहिए। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कई बार क्रिकेट में रिश्ते खराब रहे हैं। 1965 और 71 के युद्ध के समय 15 सालों तक दोनों देशों के बीच खेल नहीं हुआ था। इसके बाद कारगिल युद्ध के बाद भी स्थिति यही थी। 2008 में हुए मुंबई हमलों के बाद से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो रही है। हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं। पिछले साल इंग्लैंड में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में दोनों टीमें खेली थी।