भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट कोहली का बचाव करते हुए उन्हें आड़ों हाथ लिया, जिन्होंने भारतीय कप्तान की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाया है। बाएं हाथ के ओपनर ने हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी और विराट कोहली की कप्तानी में न्यूजीलैंड व इंग्लैंड के खिलाफ एक-एक मैच खेला था। सीएनएन से बातचीत में गंभीर ने कहा, 'यह बिलकुल वैद्य नहीं है। मेरा मानना है कि कोई खिलाड़ी जो अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हो और उसका कप्तान हो वह कभी कोई टेस्ट मैच खेलने से पीछे नहीं हटेगा और वो भारत के लिए जरुर खेलना चाहेगा। विराट को जानते हुए कहता हूं कि वह कभी ऐसा नहीं करना चाहेंगे और अगर आप सुर्ख़ियों पर गौर करेंगे तो कहेंगे वह जो चाहे कह सकते हैं। कुछ मीडिया इस तरह की हैडिंग इसलिए देती हैं ताकि उनका नाम हो। अगर आपको चोट की गंभीरता का अंदाजा नहीं है तो आपको उस बारे में बात नहीं करना चाहिए।' वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और गुजरात लायंस के कोच ब्रैड हॉज ने पहले विराट कोहली की चोट को लेकर विवादित बयान दिया था। 42 वर्षीय हॉज ने कहा था, 'आप सोचेंगे कि आपका कप्तान मैदान में जाए और लड़ाई करके जीत दर्ज करे। आप खिलाड़ी होने के नाते उम्मीद करेंगे कि वह गंभीर रूप से चोटिल हो।' उन्होंने कोहली को निशाना बनाते हुए यह भी कहा कि यह देखना मजेदार होगा अगर आरसीबी के कप्तान अपनी आईपीएल टीम के लिए एक सप्ताह बाद मैच खेलने उतरे। गंभीर और कोहली की दोस्ती बहुत पहले बिगड़ी हुई नजर आई थी। 2012 आईपीएल में दोनों आपस में भिड़ गए थे। इसके अलावा कोहली को जब उप-कप्तान चुना गया था तब भी बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टीम प्रबंधन पर कड़े बयान दिए थे। हालांकि, गंभीर की टेस्ट टीम में वापसी के बाद यह स्पष्ट हो गया कि दोनों खिलाड़ियों ने पुरानी बातों को भुला दिया है। My question was not of@imVkohli but other cricketers who have put Ipl before there country. Reason: @IPL is the best tournament in the world? Brad Hodge (@bradhodge007) March 27, 2017 मजेदार बात यह रही कि ब्रैड हॉज ने ट्विटर पर अपनी बयान का स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा, 'मेरे सवाल विराट कोहली पर नहीं, लेकिन अन्य क्रिकेटरों पर था जो अपने देश से पहले आईपीएल को प्राथमिकता देते हैं। आईपीएल विश्व का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट हैं।'