भारतीय क्रिकेट टीम में लम्बे समय से अपनी वापसी का इन्तज़ार कर रहे बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ गौतम गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ़ टीम में शामिल कर लिया गया है। गंभीर टीम में अपनी इस वापसी को लेकर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। अपनी इस ख़ुशी का इज़हार गंभीर ने कुछ लोगो का शुक्रिया अदा करके किया। गंभीर ने बुधवार की सुबह ट्विटर पर आईपीएल की टीम कोलकाता नाईट राईडर्स के मालिक शाहरुख़ खान का शुक्रिया अदा किया। गंभीर के अनुसार शाहरुख़ उनकी वापसी पर बेहद खुश थे। शाहरुख़ खान के बाद गौतम गंभीर ने अपने प्रेरक शहीद भगत सिंह को भी ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी और उनके साहस को दिल से सम्मान दिया। (आपका बहुत बहुत शुक्रिया शाहरुख़ भाई, आपकी दुआ और प्यार रंग लाया)
Tks @iamsrk bhai. Your wishes are so, so dear to me. More power to u. Loads of love to children especially d rock star AbRam.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 28, 2016
(आपके धैर्य और साहस से मुझे काफी हिम्मत मिली, मेरे प्रेरक, मेरे हीरो)
To my only idol, my only mentor, my only hero Bhagat Singh....I bow to ur courage of conviction n wish I had even a fraction of that!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 28, 2016
गौतम गंभीर को कोलकाता टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल के कानपुर टेस्ट में चोटिल होने के कारण गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट में मौका दिया गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट 30 सितम्बर से खेला जाएगा। अब जबकि गंभीर को टीम में शामिल किया गया है, तो ऐसी उम्मीद है कि उन्हें आखिरी एकादश में भी मौका मिलेगा। गौतम गंभीर का हाल ही में खत्म हुई दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन रहा था। जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई है। गौतम गंभीर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था, जहां उन्होंने दोनों पारियों में सिर्फ 3 रन बनाए थे। गंभीर ने भारत के लिए 56 टेस्ट मैचों में करीब 43 की औसत से 4,046 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 206 रन है। गंभीर ने 147 वनडे मैचों में 5,238 रन भी बनाए हैं। गंभीर की टेस्ट टीम में वापसी को लेकर देशभर में ख़ुशी का माहौल है ख़ासकर कोलकाता के लोगों में। कोलकाता में गंभीर की वापसी को लेकर जगह जगह जश्न भी मनाया गया। इसमें कोई शक नहीं कि गंभीर को अगर प्लेयिंग-XI में मौका मिलता है तो उनपर अच्छा प्रदर्शन करने का आतंरिक दबाव ज़रूर होगा पर गंभीर जैसे खिलाड़ी को इस दबाव से निकलना बखूबी आता है।