ट्विटर पर जहां एक ओर मशहूर हस्तियां अपने प्रशंसकों से जुड़ने की कोशिश करती हैं तो वहीं दूसरी ओर ट्विटर पर ही इन मशहूर हस्तियों को सबसे ज्यादा निशाने पर लिया जाता है। कभी इन सेलेब्रिटीज़ को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है तो कभी इनका ट्विटर अकाउंट ही हैक कर लिया जाता है। अब ऐसा ही वाकया भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के साथ हुआ है।
दरअसल भारतीय टीम के अनुभवी ओपनर गौतम गंभीर का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। इतना ही नहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज के अकाउंट से हैकर ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और एडम गिलक्रिस्ट व बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांग्दा सिंह को मैसेज भी किये। गंभीर को इसकी जानकारी लगी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। इसके बाद उन्होंने तीनों क्रिकेटर्स व चित्रांग्दा को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। भारतीय टीम से काफी समय से बाहर चल रहे गंभीर ने ट्वीट किया 'मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। पिछले संदेशों पर ध्यान न दें, मुझे डर है कि हैकरों ने तुमसे कोई निजी जानकारी से न ली हो। कृपया सचेत रहें।'
इस पर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने जवाब दिया- 'शुक्रिया। मुझे तुम्हारे अकाउंट से मैसेज आए थे, जिन पर मुझे कुछ आशंका भी हुई थी। उम्मीद करता हूं कि फिलहाल सब ठीक है।'
इससे पहले गंभीर ने ट्वीट किया ' मेरे द्वारा अकाउंट हैक होने के संबंध में किये गए पिछले सारे ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं। इससे पुष्टि होती है कि मेरा अकाउंट हैक हो गया था। ट्विटर कोई ऐक्शन लें।'
गौरतलब है कि गंभीर को हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम का कप्तान बनाया गया है। बाएं हाथ के अुनभवी बल्लेबाज को उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करके वह जरूर अगले साल विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह हासिल कर लेंगे।