गौतम गंभीर शहीद पुलिसकर्मी की बेटी की शिक्षा का खर्च उठाएंगे

गौतम गंभीर ने मैदान के अंदर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई बार सराहनीय कार्य किया है, इनमें 2011 विश्वकप में उनके द्वारा खेली गई 97 रनों की पारी को कौन भूल सकता है। हर प्रकार के गलत कार्यों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले गंभीर ने एक बार फिर मैदान से बाहर प्रशंसनीय कार्य कर सभी देशवासियों का दिल जीत लिया है। उन्होंने अनंतनाग आतंकी हमले में शहीद हुए एएसआई अब्दुल राशिद की बेटी जोहरा की पढ़ाई का खर्च उठाने की बात कही है। अपने पिता की अंतिम यात्रा के समय जोहरा की रोते हुए तस्वीर बहुत वायरल हुई थी। इसके बाद लोगों ने गहरी संवेदनाएं भी प्रकट की थी। गंभीर ने इस मामले पर अब सराहनीय कदम उठाते हुए जोहरा की पूरी पढ़ाई का खर्च उठाने की बात कही है। बच्ची के आंसूओं को देखकर गंभीर को भी दुःख हुआ और वे मदद के लिए आगे आए। इस भारतीय क्रिकेटर ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि जोहरा मैं लोरी गाकर आपको सुला नहीं सकता लेकिन सपने साकार करने में मदद करूँगा और ताउम्र आपकी शिक्षा के लिए मदद करूँगा। गौरतलब है कि जोहरा के पिता पुलिस में थे और अनंतनाग आतंकी हमले में गोली लगने के बाद शहीद हो गए थे। गंभीर ने अपने जोहरा को आंसू नहीं बहाने का निवेदन किया और कहा कि मैं आपके पापा को सलाम करता हूँ। उन्होंने कहा कि मुझे तो यह भी शक है कि आपका दर्द भारत माता भी महसूस कर सकती है।

इससे पहले भी गौतम गंभीर शहीद परिवारों की मदद के लिए 25 लाख रूपये की सहायता दे चुके हैं।

Edited by Staff Editor