किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल के 11वें सीजन के अपने पहले ही मैच में शानदार पारी खेलने वाले क्रिस गेल की जमकर तारीफ करते हुए दूसरी टीमों को उनसे बचकर रहने की सलाह भी दे डाली। पंजाब की टीम ने कल चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हुए मैच में अपनी टीम में बदलाव करते हुए मार्कस स्टोइनिस की जगह क्रिस गेल को शामिल किया था। गेल ने भी कप्तान के फैसले को सही साबित किया और टीम को शानदार शुरूआत दिलाई, जिसके दम पर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 197 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हुई। पंजाब की टीम ने इस मैच को अंत में 4 रन से अपने नाम करते हुए इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की थी। क्रिस गेल की इस शानदार पारी के बाद टीम से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "क्रिस गेल का फॉर्म में आना हमारे लिए अच्छी खबर है और शायद दूसरी टीमों के लिए यह अच्छा संकेत नहीं होने वाला है। हम सब यह बात जानते हैं कि गेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जोकि अपने दम पर ही मैच जिता सकते हैं। हम इस बात की उम्मीद करेंगे कि आने वाले मैचों में भी वो अपनी इसी लय को जारी रखेंगे।" क्रिस गेल को जनवरी में हुई आईपीएल की नीलामी में दो बार किसी ने भी खरीदा था, लेकिन अंत में किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल को उनके बेस प्राइस 2 करो़ड़ में खरीद लिया था। किंग्स इलेवन पंजाब अपना अगला मैच 19 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान मोहाली में टूर्नामेंट में अबतक एक भी मैच न हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा। सनराइजर्स की टीम की गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में शानदार रही है और पंजाब की टीम उम्मीद करेगी कि उनके बल्लेबाज मोहाली में होने वाले इस सीजन के अंतिम मैच में अच्छा प्रदर्शन कर पाए।