पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बेली 3 साल बाद कर सकते हैं टेस्ट टीम में वापसी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सीमित ओवर कप्तान जॉर्ज बेली एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं। आख़िरी बार दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 साल पहले खेला था। जॉर्ज बेली ने हाल ही में श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया था, बेली ने 67.50 की बेमिसाल औसत से 270 रन बनाए थे। बेली के इस प्रदर्शन की बदौलत टेस्ट सीरीज़ में मेज़बान टीम से व्हाइटवॉश झेलने वाली कंगारू टीम ने वनडे में पलटवार करते हुए 4-1 से सीरीज़ में जीत हासिल की थी। श्रीलंकाई पिचो पर जॉर्ज बेली के इस प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता भारत के ख़िलाफ़ 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ के लिए जॉर्ज बेली को टीम में शामिल कर सकते हैं। बेली ने जिस अंदाज़ में श्रीलंकाई स्पिनरों के ख़िलाफ़ रन बनाए हैं, वह क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। श्रीलंकाई टीम के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को स्पिनर के ख़िलाफ़ ख़ासी परेशानी हुई थी। लेकिन वनडे सीरीज़ में स्पिनर्स के ख़िलाफ़ जॉर्ज बेली के प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ और वनडे सीरीज़ में आख़िरी 4 मैचो में कप्तान रहे डेविड वॉर्नर ने भी बेली की जमकर तारीफ़ की है। “बेली एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं, भारतीय उपमहाद्वीप में स्पिनर्स के ख़िलाफ़ भी जॉर्ज बेली का प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहता है। मैं चयनकर्ता नहीं हूं, लेकिन इतना ज़रूर कहूंगा कि इन परिस्थितियों में बेली एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। चयनकर्ताओं के लिए फरवरी में भारत के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम चुनना कठिन होगा।“ : डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर फरवरी-मार्च 2017 में 4 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए आना है, जिसमें जॉर्ज बेली को टीम में शामिल किए जाने की पूरी उम्मीद है। हालांकि बेली ने टेस्ट मैच में अब तक अपने प्रदर्शन से निराश ही किया है, 5 टेस्ट में बेली ने 26 की औसत से सिर्फ़ 183 रन बनाए हैं।