ऑस्ट्रिया और जर्मनी की टीम ने दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए नीदरलैंड्स का दौरा (Austria & Germany tour of Netherlands) किया। 29 और 30 जून को डेवेंटर में दोनों मुकाबले खेले गए। जर्मनी ने ऑस्ट्रिया को पहले मैच में 6 विकेट और दूसरे मैच में 8 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया।
29 जून को पहले टी20 में ऑस्ट्रिया ने पहले खेलते हुए 19.5 ओवर में 114 रन बनाये, जिसमें रज़मल शिगीवाल ने 34 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में मुस्लिम यार और इलम भारती ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में जर्मनी ने 17.1 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। फैसल मुबाशिर ने 37 गेंदों में 37 रनों की नाबाद पारी खेली।
30 जून को दूसरे टी20 में ऑस्ट्रिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 121/8 का स्कोर बनाया, जिसमें इक़बाल होसैन ने 30 गेंदों में 36 और शाहिल मोमिन ने 27 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में वी गणेशन और गुलाम अहमदी ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में जर्मनी ने 15.1 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जोशुआ वैन हीरडन ने 43 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा माइकल रिचर्डसन ने 25 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली।
दो मैचों की सीरीज में जर्मनी के जोशुआ वैन हीरडन ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाये, जिसमें उन्होंने सीरीज का एकमात्र अर्धशतक भी लगाया। गेंदबाजी में जर्मनी के मुस्लिम यार और इलम भारती ने सबसे ज्यादा चार-चार विकेट लिए, जिसमें दोनों ने एक-एक बार पारी में तीन विकेट भी लिए।
जुलाई 2023 में ऑस्ट्रिया और जर्मनी की टीमें स्कॉटलैंड में खेले जाने वाली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर यूरोप रीजनल फाइनल में हिस्सा लेंगी, जिसकी टॉप दो टीमें 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
