लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के फाइनल मुकाबले में गॉल ग्लेडिएटर्स का मुकाबला जाफना स्टेलियंस से होगा। यह मैच हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षा इंटरनेशनल स्टेडियम में 16 दिसंबर को खेला जाएगा।
गॉल ग्लेडिएटर्स भले ही लीग स्टेज में ज्यादा शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन टीम ने कोलंबो किंग्स के खिलाफ हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज करते हुए फाइनल मं जगह बनाई। अब वो सेमीफाइनल के प्रदर्शन की लय को बरकरार रखते हुए LPL 2020 का खिताब जीतने चाहेंगे। दूसरी तरफ जाफना स्टेलियंस ने दूसरे सेमीफाइनल में दांबुला वाइकिंग को हराया और उनका प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है। टीम को वनिंदु हसारंगा और जॉनसन चार्ल्स जैसे खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
LPL के लिए दोनों टीमें
गॉल ग्लेडिएटर्स
शाहिद अफरीदी, भनुका राजपक्षा, हजरतुल्लाह जजई, अहसन अली, सहन अर्चचिगे, शेहान जयसूर्या, मिलिंद सिरिवर्धने, अकीला धनंजय, चनाका रुवानसिरी, धनंजय लक्ष्ण, दुविंदु तिलकरत्ने, चैडविक वॉलटन, आजम खान, लक्षण संदकन, फर्नान्डो, मोहम्मद आमिर, वकास मकसूद, मोहम्मद शिराज, नुवान थुशारा, अब्दुल नासिर, दनुष्का गुनातिलका।
जाफना स्टेलियंस
थिसारा परेरा, जॉनसन चार्ल्स, वनिंदु हसारंगा, अविष्का फर्नान्डो, शोएब मलिक, उस्मान शिनवारी, धनंजय डी सिल्वा, सुरंगा लकमल, बिनुरा फर्नान्डो, टॉम मूर्स, काइल एबॉट, डुएन ओलिवियर, मिनोद भनुका, चतुरंगा डी सिल्वा, महेश टीकशना, चरिथ असालंका, नुवंदिनु फर्नान्डो, कंनागर्तनम कपिलराज, दिनोशन, विजयकांत, प्रभात जयसूर्या, विजेयराज।
LPL के फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गॉल ग्लेडिएटर्स
दनुष्का गुनातिलका, अहसान अली, भनुका राजपक्षा, आजम खान, सहन अरचचिगे, शेहान जयसूर्या, चनाका रुवानसिरी, धनंजय लक्षण, मोहम्मद आमिर, लक्षण संदकन और नुवान थुषारा।
जाफना स्टेलियंस
अविष्का फर्नान्डो, जॉनसन चार्ल्स, चरिथ असालंका, थिसारा परेरा, शोएब मलिक, चतुरंगा डे सिल्वा, वनिंदु हसारंगा, धनंजय डे सिल्वा, सुरंगा लकमल, उस्मान खान शिनवारी और डुएन ओलिवियर।
मैच डिटेल
मैच: गॉल ग्लेडिएटर्स vs जाफना स्टेलियंस फाइनल मुकाबला
तारीख: 16 दिसंबर, 2020, भारतीय समयअनुसार रात 8 बजे से
स्थान: महिंदा राजपक्षा इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा
पिच रिपोर्ट
जैसा आखिरी के कुछ मैचों में देखा गया है कि पिच काफी ज्यादा धीमी हो गई है और गेंदबाजी हावी होते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि फिर भी बाउंड्री का साइज बल्लेबाजों के पक्ष में ही है। नई गेंद के साथ रन बनाना आसान होगा और फाइनल मुकाबला देखते हुए 160 का स्कोर सुरक्षित माना जा सकता है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के ऊपर काफी दबाव होगा और इसी वजह से पहले बल्लेबाजी करना सही रहेगा।
GG vs JS के बीच होने वाले LPL के मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आजम खान, जोनसन चार्ल्स, दनुष्का गुनातिलका, शोएब मलिक, राजपक्षा, हसारंगा, थिसारा परेरा, डे सिल्वा, धनंजय लक्षण, मोहम्मद आमिर और उस्मान खान शिनवारी।
कप्तान - दनुष्का गुनातिलका, उपकप्तान - वनिंदु हसारंगा
Fantasy Suggestion #2: आजम खान, अविष्का फर्नान्डो, दनुष्का गुनातिलका, असालंका, अहसान अली, हसारंगा, थिसारा परेरा, डे सिल्वा, धनंजय लक्षण, मोहम्मद आमिर और उस्मान खान शिनवारी।
कप्तान - अविष्का फर्नान्डो, उपकप्तान - दनुष्का गुनातिलका