टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैचों के बीच में यूएई के विकेटकीपर गुलाम शब्बीर टीम से गायब हो गए। माना जा रहा है कि वे देश छोड़कर पाकिस्तान भाग गए हैं। बिना बताए उनके गायब होने की बात टीम मीटिंग के दौरान अनुपस्थित होने पर पता चली। हांगकांग के खिलाफ 21 अक्टूबर को मैच से पहले यह हुआ। उनके ठिकाने की जांच की जा रही है।
यूएई के टीम मैनेजर पीटर केली ने कहा कि उनकी लोकेशन पाकिस्तान में पता चली है लेकिन ऐसे जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वह ठीक है या नहीं लेकिन देश छोड़ गए हैं। अब तक सिर्फ इतना ही पता चला है। ऐसा क्यों किया, इसका पता लगाने के लिए हम नीचे तक सब चीजों के बारे में जांच कर रहे हैं। शब्बीर के इस तरह देश छोड़ने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन हाल ही में यूएई क्रिकेट टीम के चार खिलाड़ियों पर आईसीसी एंटी करप्शन के चार्ज लगे थे। स्पॉट फिक्सिंग भी इस विकेटकीपर के भागने का कारण हो सकता है।
यह भी पढ़ें:सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी के करियर को लेकर दिया बड़ा बयान
शब्बीर अपनी टीम के लिए 18 अक्टूबर को ओमान के खिलाफ मुकाबले में खेले थे। उनके जाने के बाद टीम के सदस्यों की संख्या तेरह कर दी गई है। यूएई की टीम चार मैच खेलकर दो में पराजित हुई है और तालिका में पांचवें स्थान पर है। आने वाले मैचों से टी20 वर्ल्ड कप में उनके प्रतिनिधित्व का रास्ता पता चल पाएगा।
हाल ही में यूएई के कप्तान नवीद सहित कुल चार खिलाड़ियों को आईसीसी एंटी करप्शन चार्ज लगाते हुए स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्त होने के कारण निलंबित कर दिया गया था। यूएई के विकेटकीपर पाकिस्तान में भागे हैं जो फिक्सिंग का गढ़ है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं