GICB vs BLS Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के St Lucia T10 Blast मैच के लिए - 9 मई, 2021

St Lucia T10 Blast Dream11 Fantasy
St Lucia T10 Blast Dream11 Fantasy

सेंट लूसिया टी10 ब्लास्ट के 19वें मैच में Gros Islet Cannon Blasters (GICB) का सामना डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में Babonneau Leatherbacks (BLS) के खिलाफ है।

Ad

Gros Islet Cannon Blasters ने अभी तक तीन मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने एक मैच जीता है और अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। दूसरी तरफ Babonneau Leatherbacks 2 में से 1 मैच जीतकर नौवें स्थान पर है। अंक तालिका में फ़िलहाल Micoud Eagles 5 में से 5 मैच जीतकर पहले स्थान पर है।

St Lucia T10 Blast (GICB vs BLS) के लिए दोनों टीमों की संभावित XI

Gros Islet Cannon Blasters

किमानी मेलियस (कप्तान), वर्निलियस गेब्रियल, खान एलकॉक, ली सोलोमन, जारेड गुडमैन, उडेल प्रेविल, लैरी एडवर्ड्स, रयान गुडमैन, बोल्टन सेयर्स, कायमानी सेक्सियस, डोरनन एडवर्ड

Babonneau Leatherbacks

शेरवोन जोसेफ (कप्तान), क़्वेन हेनरी, कैलेब थॉमस, अब्राहम स्टीवन, जाई एंटोइन, एलेक्स जोसेफ, एल्विन लफेउइल, विल्फ्रेड नेहमियाह, स्टुअर्ट काल्डेरोन, नईम रोजमंड, जेरवॉन चार्ल्स

मैच डिटेल

मैच - Gros Islet Cannon Blasters vs Babonneau Leatherbacks, मैच 19

तारीख - 9 मई 2021, 9 PM IST

स्थान - डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रॉस आइलेट

पिच रिपोर्ट

डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजी के मददगार पिच तो है लेकिन शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी फायदा मिल सकता है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 10 ओवर में 90 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।

St Lucia T10 Blast 2021 Dream11 Fantasy Suggestions (GICB vs BLS)

Fantasy Suggestion#1: क़्वेन हेनरी, वर्निलियस गेब्रियल, किमानी मेलियस, ली सोलोमन, एल्विन लफेउइल, कैलेब थॉमस, शेरवोन जोसेफ, लैरी एडवर्ड्स, कायमानी सेक्सियस, डोरनन एडवर्ड, जेरवॉन चार्ल्स

कप्तान: शेरवोन जोसेफ, उप-कप्तान: किमानी मेलियस

Fantasy Suggestion#2: क़्वेन हेनरी, जाई एंटोइन, किमानी मेलियस, ली सोलोमन, एल्विन लफेउइल, कैलेब थॉमस, शेरवोन जोसेफ, लैरी एडवर्ड्स, कायमानी सेक्सियस, डोरनन एडवर्ड, स्टुअर्ट काल्डेरो

कप्तान: किमानी मेलियस, उप-कप्तान: कैलेब थॉमस

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications