T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) में 10 जून को भी 4 मुकाबले खेले जाने वाले हैं। साउथ ग्रुप में Glamorgan (GLA) और Gloucestershire (GLO) का मुकाबला होगा। दोनों ही टीमों का मैच कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में होगा।
Glamorgan T20 Blast के पिछले सीजन में 5वें स्थान पर रहे थे और इस सीजन टीम की कप्तानी क्रिस कुक करने वाले हैं। उनके लिए सबसे खास बात है कि मुख्य खिलाड़ियों की वापसी से मजबूती मिलेगी और वो बेहतर करना चाहेंगे। दूसरी तरफ Gloucestershire ने पिछले सीजन में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और इस बार ज्यादा बेहतर करते हुए खिताबी जीत दर्ज करना चाहेंगे।
T20 Blast (GLA vs GLO) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Glamorgan
कॉलिन इंग्रम, कैलम टेलर, किरन कार्लसन, मार्नस लैबुशेन, डेविड लॉयड, क्रिस कुक (कप्तान एवंस विकेटकीपर), माइकल नेसर, एंड्रू सॉल्टर, टिम वैन डर गुग्टेन, रुआईध्री स्मिथ और प्रेम सिसोदिया।
Gloucestershire
ग्लेन फिलिप्स, ग्रीम वैन बूरेम, इयान कॉकबेन, क्रिस डेंट, जैक टेलर (कप्तान), रयान हिगिंस, बैनी हॉवेल, डेविड पेन, जोश शॉ, टॉम स्मिथ और मैट टेलर।
मैच डिटेल
मैच - Glamorgan vs Gloucestershire, साउथ ग्रुप
तारीख - 10 जून 2021, 10 PM IST
स्थान - सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ
पिच रिपोर्ट
कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में पिच ज्यादातर बल्लेबाजों के ही मददगार रहती है। यहां गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है। औसतन पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर 165 रन है और दोनों ही टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर होगी।
T20 Blast Dream11 Fantasy Suggestions (GLA vs GLO)
Fantasy Suggestion #1: ग्लेन फिलिप्स, मार्नस लैबुशेन, इयान कॉकबेन, कॉलिन इंग्रम, डेविड लॉयड, बैनी हॉवेल, रयान हिगिंस, माइकल नेसर, डेविड पेन, जोश शॉ, टिम वैन डर गुग्टेन।
कप्तान - ग्लेन फिलिप्स, उपकप्तान - मार्नस लैबुशेन
Fantasy Suggestion #2: ग्लेन फिलिप्स, मार्नस लैबुशेन, इयान कॉकबेन, कॉलिन इंग्रम, एंड्रू सॉल्टर, बैनी हॉवेल, रयान हिगिंस, माइकल नेसर, डेविड पेन, जोश शॉ, टिम वैन डर गुग्टेन।
कप्तान - कॉलिन इंग्रम, उपकप्तान - माइकल नेसर