T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) के साउथ ग्रुप में Glamorgan (GLA) का मुकाबला Somerset (SOM) के खिलाफ 16 जुलाई को होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ में खेला जाएगा।
Glamorgan की टीम ने T20 Blast 2021 में 12 मैचों में से 3 जीते हैं और 8 अंकों के साथ वो अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Somerset की टीम ने 12 में से 6 मुकाबले जीते हैं और 14 अंकों के साथ वो चौथे स्थान पर हैं।
T20 Blast (GLA vs SOM) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Glamorgan:
किरन कार्लसन, डेविड लॉयड, कॉलिन इंग्रम, मार्नस लैबुशेन, क्रिस कुक, बिली रूट, डेनियल डाउथवेट, टिम वैन डेर गुग्टेन, सैम पीयर्स, एंड्रू सॉल्टर और रोमन वॉकर।
Somerset
डेवोन कॉनवे, जेम्स हिल्ड्रेथ, विल स्मीड, लुइस गोल्ड्सवर्थी, टॉम लैमनबी, बेन ग्रीन, रुलोफ वैन डर मर्वे, क्रेग ओवरटन, जैक ब्रुक्स, मैक्स वॉलर और मर्चेंट डी लैंग।
मैच डिटेल
मैच - Glamorgan vs Somerset, साउथ ग्रुप
तारीख - 16 जुलाई 2021, 11 PM IST
स्थान - सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ
पिच रिपोर्ट
सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ में पिछले 6 T20 Blast मुकाबलों में पहली पारी का औसतन स्कोर 163 रन है। हालांकि 6 में से 5 मौकों पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। स्पिनर्स ने बीच ने बीच के ओवर्स में अच्छा किया है और पेसर्स के नई गेंद के मूवमेंट मिली है। बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने से पहले सेट होने पर ध्यान देना होगा।
T20 Blast Dream11 Fantasy Suggestions (GLA vs SOM)
Fantasy Suggestion #1: डेवोन कॉनवे, जेम्स हिल्ड्रेथ, कॉलिन इंग्रम, डेविड लॉयड, विल स्मीड, मार्नस लैबुशेन, डेनियल डाउथवेट, लुइस गोल्ड्सवर्थी, मर्चेंट डी लैंग, क्रेग ओवरटन और रोमन वॉकर।
कप्तान - डेवोन कॉनवे, उपकप्तान - मार्नस लैबुशेन
Fantasy Suggestion #2: डेवोन कॉनवे, जेम्स हिल्ड्रेथ, क्रिस कुक, डेविड लॉयड, विल स्मीड, मार्नस लैबुशेन, डेनियल डाउथवेट, रुलोफ वैन डर मर्वे, मर्चेंट डी लैंग, जैक ब्रुक्स और रोमन वॉकर।
कप्तान - मार्नस लैबुशेन, उपकप्तान - डेवोन कॉनवे