English T20 Blast में 5 जून को साउथ ग्रुप में ग्लेमॉर्गन और सरे (GLA vs SUR) का मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कार्डिफ में खेला जाने वाला है।
Glamorgan ने अभी तक English T20 Blast में 5 मैच खेले हैं, जिसमें दो मैचों में उन्हें जीत मिली है और तीन मुकाबले वो हारे हैं। दूसरी तरफ Surrey ने 4 मैच खेले हैं और सभी मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है।
GLA vs SUR के बीच English T20 Blast मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
GLA
डेविड लॉयड, सैम नॉर्थईस्ट, मार्नस लैबुशेन, किरन चार्लसन, क्रिस कुक, एडी बायरम, डेनियल डाउथवेट, माइकल नेसर, जेम्स वेघल, प्रेम सिसोदियो और माइकल होगन।
SUR
जेसन रॉय, विल जैक्स, सैम करन, लौरी इवांस, जेमी ओवरटन, जॉर्डन क्लार्क, क्रिस जॉर्डन, सुनील नारेन, जेमी स्मिथ, डेनियल वॉरल और रीसे टॉप्ले।
मैच डिटेल
मैच - GLA vs SUR, साउथ ग्रुप
तारीख - 5 जून 2022, 7 PM IST
स्थान - कार्डिफ
पिच रिपोर्ट
कार्डिफ में बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार विकेट देखने को मिल सकती है, लेकिन शुरुआत में गेंदबाजों का पलड़ा भारी रह सकता है। पहले गेंदबाजी करना बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
GLA vs SUR के बीच English T20 Blast मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: क्रिस कुक, जेसन रॉय, सैम नॉर्थईस्ट, किरन कार्लसन, सुनील नारेन, सैम करन, मार्नस लैबुशेन, माइकल होगन, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन और रीसे टॉप्ले।
कप्तान - सैम करन, उपकप्तान - मार्नस लैबुशेन
Fantasy Suggestion #2: क्रिस कुक, जेसन रॉय, सैम नॉर्थईस्ट, किरन कार्लसन, माइकल नेसर, सैम करन, मार्नस लैबुशेन, माइकल होगन, विल जैक्स, जेमी ओवरटन और रीसे टॉप्ले।
कप्तान - सैम करन, उपकप्तान - माइकल नेसर