अपनी टीम के लिए टी20 में सलामी बल्लेबाज़ी करना चाहता हूं: मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ़ टी20 मैच में पहली बार सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई। इस टी20 में शानदार प्रदर्शन के बाद मैक्सवेल ने ये भी माना कि वो सलामी बल्लेबाज़ी के स्थान पर कई दिनों से नज़र बनाये हुए थे। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल ने मंगलवार को आखिरकार अपने फॉर्म में वापस आने का संकेत दिया। मैक्सवेल ने शानदार शतक लगाकर सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। मैक्सवेल पिछले कुछ समय से वनडे टीम में जगह बनाने में नाकामयाब रहे थे। इसी के बाद मैक्सवेल ने ये भी माना कि कैरेबियाई धरती पर खेले गए त्रिकोणीय सीरीज़ में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। वनडे टीम से बाहर रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल की इस मैच में वापसी हुई, पर वापसी के बाद मैक्सवेल ने इस मैच में जो कारनामा किया वो एक लम्बे अरसे तक क्रिकेट प्रेमियों को याद रहेगा। सलामी बल्लेबाज़ी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाज़ी की और अपना पहला टी20 शतक जड़ दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाली टीम भी बन गई। ग्लेन मैक्सवेल की इस तूफानी पारी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को उड़ा कर रख दिया। मैक्सवेल इस मैच में 145 रन बनाकर नाबाद रहे। मैक्सवेल ने शानदार शतक लगाकर अपने फॉर्म में वापसी के संकेत देदिए हैं। इसी के साथ मैक्सवेल को अब ये भी उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया की आने वाली टेस्ट सीरीज़ में उन्हें टीम में जगह दी जा सकती है। मैक्सवेल की इस शानदार बल्लेबाज़ी को देखते हुए टीम में उनकी वापसी संभव है। “मैंने कुछ दिन पहले कोच से बातें भी की थी उसी दौरान फिंच की उँगलियों में चोट भी लगी। उसके बाद मैंने कोच और कप्तान से कहा था कि मैं सलामी बल्लेबाज़ी करना चाहता हूँ। मेरे इस कथन पर कप्तान डेविड वार्नर ने हामी भरते हुए कहा कि आप मेरे साथ सलामी बल्लेबाज़ी करने चलेंगे और उन्होने मेरी पीठ भी थपथपाई थी। मैं इससे बेहद खुश था कि मुझे ये मौका मिल रहा है”: मैक्सवेल मैक्सवेल ने ये भी कहा कि मुझे सलामी बल्लेबाज़ी करने में बड़ा मज़ा आया और मुझे काफी आसानी भी लग रही थी सलामी बल्लेबाज़ी के दौरान।