चयनकर्ता मुझे छक्का मारते हुए नहीं देखना चाहते: ग्लेन मैक्सवेल

क्रिकेट का खेल दुनिया भर में अपने रोमांच की वजह से काफी लोकप्रिय है। इसे और भी रोमांचक बनता है बल्लेबाजों द्वारा लगाये जाने वाला चौका छक्का। लोग क्रिकेट में इस चौको चक्कों को देखने के लिए दूर दूर से मैदान में जमा होते हैं। पर ज़रा सोचिये कि अगर किसी बल्लेबाज़ को चौका छक्का मारने से रोका जाये तो क्या होगा? ऑस्ट्रलिया के वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर रहे विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल को श्रीलंकाई दौरे के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेलने बुलाया गया है। अफ्रीका-ए के विरुद्ध खेलते ऑस्ट्रेलिया-ए ने ब्रिसबेन में 197 रनों की बड़ी जीत हासिल की। मैक्सवेल पहली पारी में दस गेंदों में बिना कोई रन बनाये आउट हो गए थे। पर दूसरी पारी में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने भेजा गया और उन्होंने 22 गेंदों में 38 रन की पारी खेली। 27 वर्षीय इस खिलाड़ी को पूरी उम्मीद है कि अगले साल भारतीय दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज में उन्हें जगह मिल सकती है। अफ्रीका-ए के विरुद्ध खेलते हुए मैक्सवेल ने तीन चक्के लगाये जिनमें से एक क्वींसलैंड क्रिकेट हेड-क्वार्टर की छत पर जा गिरा था। जिसपर मैक्सवेल ने कहा कि “मैं मैदान के अंदर ही रखने की कोशिश करूँगा”। “मुझे नहीं लगता के चयनकर्ता मुझे छक्का मारते हुए देखना चाहते हैं, उन्हें पता है कि मैं ये कर सकता हूँ। तो इसलिए मुझे अपने टोटल पर ज्यादा ध्यान देना होगा न कि आकर्षण की चीज़ों पर”: ग्लेन मैक्सवेल मैक्सवेल की तारीफ करते हुए श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा “मुझे उनके खेलने का अंदाज़ बहुत पसंद है, वो स्पिन को बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से ज्यादा बेहतर खेलते हैं। वो एक ऐसे खिलाड़ी है जो विकेट के दोनों ओर खेलते हैं, हमें बहुत ख़ुशी है कि वो हमारे विरुद्ध टीम में नहीं खेल रहे हैं”।

Edited by Staff Editor