ग्लेन मैक्सवेल ने दिखाई अपनी ताकत, जड़ा 122 मीटर लंबा छक्का; बनाया बड़ा रिकॉर्ड 

BBL - Melbourne Renegades v Melbourne Stars - Source: Getty
BBL - Melbourne Renegades v Melbourne Stars - Source: Getty

Glenn Maxwell hits 122 Meter Six: बिग बैश लीग का 14वां मैच मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल बेहद खतरनाक फॉर्म में नजर आए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 10 छक्के ठोके। इनमें से एक छक्का बेहद खास रहा, जिसकी वजह से उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया।

बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 90 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 10 छक्के आए। ये रन मैक्सवेल ने 173 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बनाए। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैक्सवेल ने जो छक्का जड़ा था, उसने सभी को हैरान कर दिया।

दरअसल, मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से इस ओवर को केन रिचर्डसन ने किया। 131.5 किमी/प्रतिघंटे की स्पीड से फेंकी इस गेंद पर मैक्सवेल ने जोरदार प्रहार किया और डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया। गेंद का बल्ले से सम्पर्क इतना जबरदस्त था कि गेंद स्टैंड्स में दूसरे टियर पर जाकर गिरी। इस छक्के की लम्बाई 122 मीटर रही। मौजूदा टूर्नामेंट में ये अब तक का लगाया सबसे बड़ा छक्का है। छक्के की लम्बाई देखने के बाद कमेंटेटर्स भी हैरान हो गए।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब हो कि मैक्सवेल ने पिछले मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की थी और 32 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए थे। अपनी इस पारी के जरिए उन्होंने स्टार्स को जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

मेलबर्न रेनेगेड्स को जीत के लिया मिला 161 रन का टारगेट

इस मुकाबले में रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो कि टीम के लिए सही साबित हुआ। पहले खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। मैक्सवेल अगर अर्धशतकीय पारी नहीं खेलते थे, तो शायद टीम का स्कोर 100 रन के पार भी नहीं पहुंच पाता। मैक्सवेल के अलावा टीम के 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल हो पाए थे। निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद स्टार्स ने अपने सभी विकेट खोकर 160 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications