ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी शतक जड़ते हुए टी20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड बनाया

BBL 2021-22 - Stars v Hurricanes
BBL 2021-22 - Stars v Hurricanes

बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) के लिए खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बड़ा धमाका किया है। उन्होंने तूफानी शतक जमाते हुए एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मैक्सवेल ने नाबाद 154 रनों की पारी खेली और टी20 क्रिकेट में 150 से ज्यादा रन एक पारी में बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए। टी20 क्रिकेट में ओवरऑल 13 बार 150 या उससे ज्यादा रन बने हैं। क्रिस गेल, आरोन फिंच और ब्रेंडन मैकलम ने ऐसा 2-2 बार किया है।

Ad

मेलबर्न स्टार्स के लिए बतौर ओपनर खेलते हुए मैक्सवेल ने शुरुआत से ही तेज बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हरिकैंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मैदान पर दर्शनीय शॉट लगाए। उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 154 रन बनाए। इसमें 22 चौके और 4 छक्के शामिल थे। टी20 क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने आईपीएल में साल 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए नाबाद 175 रन की पारी खेली थी।

टी20 क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल - 175* (आरसीबी vs पुणे वॉरियर्स इंडिया)

आरोन फिंच - 172 (ऑस्ट्रेलिया vs जिम्बाब्वे)

हैमिल्टन मसाकाद्जा - 162* (माउंटेनियर्स vs ईगल्स)

हजरतुल्लाह जजई - 162* (अफगानिस्तान vs आयरलैंड)

एडम लिथ - 161 (यॉर्कशायर vs नॉर्थैंट्स)

ब्रेंडन मैकलम - 158* (केकेआर vs आरसीबी)

ब्रेंडन मैकलम - 158* (वॉरविकशायर vs डर्बीशायर)

आरोन फिंच - 156 (ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड)

ग्लेन मैक्सवेल - 154* (मेलबर्न स्टार्स vs होबार्ट हरिकैंस)

ल्युक राईट - 153* (ससेक्स vs एसेक्स)

ग्रैहम नैपियर - 152* (एसेक्स vs ससेक्स)

क्रिस गेल - 151* (सोमरसेट vs केंट)

कामरान अकमल - 150* (लाहौर vs इस्लामाबाद)

इस लिस्ट में क्रिस गेल, आरोन फिंच और ब्रेंडन मैकलम का नाम दो-दो बार आया है। इस तरह मैक्सवेल 150 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications