ऑस्ट्रेलिया और किंग्स इलेवन पंजाब के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलियन एसोशिएटिड प्रेस को आईपीएल के दौरान लगी चोट और टीम के खराब प्रदर्शन के बारे में बातचीत की। मैक्सवेल ने माना कि आईफीएल में लगी चोट की वजह से वो थोड़े चिंतित हो गए थे। आईपीएल 2016 में काफी सारे ऑस्ट्रेलियन खिलाडी़ अलग अलग कारणों से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। ग्लेन मैक्सवेल को साइड स्ट्रेन की शिकायत आ गई थी। मैक्सवेल ने कहा, "मैं नेट्स में स्लॉग स्वीप्स खेल रहा था। कुछ मैचों में मैं ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया और कम बॉल आने वाले एरिया में फील्डिंग कर रहा था। मुझे लगा कि चोट अब नहीं खत्म हो जाएगी, लेकिन वो उभर गई"। हालांकि मैक्सवेल का मानना है कि उन्होंने सही फैसला किया। अपने आखिरी मैच में मुझे पता चल गया था कि चोट गंभीर हो सकती है। टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर जाना मेरे लिए दुखद था। लेकिन इसे बड़े तौर पर देखा जाए तो ये अच्छा फैसला रहा"। चोट पर चिंता जाहिर करते हुए मैक्सवेल ने कहा, "जब मुझे चोट लगी तो काफी चिंतित था। मुझे चिंता थी कि अगर मैं पूरी तरह से फिट नहीं हुआ तो मुझे वेस्टइंडीज दौरे पर ना ले जाया जाए। किंग्स इलेवन पंजाब का खराब प्रदर्शन किंग्स इलेवन पंजाब के खराब प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए मैक्सवेल ने कहा, "मैं वो नतीजा नहीं दे पाया, जिसकी लोग उम्मीद कर रहे थे। मुझे लगा कि मैं अच्छा खेल रहा है। हम क्लोज मैचों में जीत हासिल नहीं कर पाए। वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका के साथ होने होने वाले ट्राई सीरीज के बारे में मैक्सवेल ने कहा, "मैं मैच खेलने के लिए तैयार हूं और पहले मैच के लिए फिट रहूंगा। पहले मैच के लिए फिट होना मेरे लिए बड़ा चैलेंज है"।