ग्लेन मैक्सवेल ने प्रमुख टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा, लगातार हार के बाद लिया फैसला

BBL - Melbourne Renegades v Melbourne Stars
BBL - Melbourne Renegades v Melbourne Stars

ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। मैक्सवेल की अगुवाई में मेलबर्न स्टार्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। टीम के इस खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए मैक्सवेल ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।

ग्लेन मैक्सवेल की अगुवाई में मेलबर्न स्टार्स की टीम बिग बैश लीग के इस सीजन उतना अच्छा खेल नहीं दिखा पाई। टीम 10 में से केवल चार ही मैच जीत पाई, जबकि छह मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आठ टीमों वाले टूर्नामेंट में मेलबर्न स्टार्स की टीम छठे पायदान पर रही। इसी वजह से ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।

रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ आखिरी मैच में मिली हार के बाद ही मैक्सवेल ने अपने फैसले की जानकारी साथी खिलाड़ियों को दे दी थी। सीजन के आगाज से पहले मीटर मूर्स को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया था लेकिन वो टीम की किस्मत नहीं बदल पाए। ये लगातार चौथा सीजन है, जब मेलबर्न स्टार्स की टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई है।

ग्लेन मैक्सवेल को 2018 में टीम का कप्तान बनाया गया था

ग्लेन मैक्सवेल को साल 2018 में जॉन हेस्टिंग की जगह टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। जॉन हेस्टिंग ने डेविड हसी के रिटायरमेंट के बाद एक सीजन टीम की कप्तानी की थी और उनके बाद मैक्सवेल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मैक्सवेल की कप्तानी में पहले दो सीजन में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम ने 2018-10 और 2019-20 के सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि इस दौरान उन्हें मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स से हार का सामना करना पड़ा था। मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेंस बीबीएल की दो ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने अभी तक एक बार भी टाइटल नहीं जीता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now