दिग्गज बल्लेबाज ने आईपीएल के नए सीजन में खेलने को लेकर दी प्रतिक्रिया

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को इस बार आईपीएल से पहले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से रिलीज कर दिया गया। पिछले साल के खराब प्रदर्शन को देखते हुए ग्लेन मैक्सवेल को बाहर का रास्ता दिखाया गया। इस बार किसी नई टीम से खेलने को लेकर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि मैं आरसीबी के साथ खेलना पसंद करूंगा। इसके लिए ग्लेन मैक्सवेल ने एक कारण भी बताया।

मीडिया से बातचीत करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि मैं आरसीबी के साथ खेलना पसंद करूंगा क्योंकि मेरे आदर्श एबी डीविलियर्स भी उसी टीम से खेलते हैं। इसके अलावा मैक्सवेल ने विराट कोहली के साथ खेलने की चाह भी बताई। विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी का लुत्फ़ उठाने की इच्छा ग्लेन मैक्सवेल ने जताई है। विराट कोहली के साथ काम करने की इच्छा जताते हुए मैक्सवेल ने कहा कि मेरी उनसे बात हुई थी जो अच्छी रही।

ग्लेन मैक्सवेल रहे थे फ्लॉप

पिछले सीजन आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल फ्लॉप रहे थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के विरुद्ध खेलते हुए मैक्सवेल का बल्ला काफी चला था और उन्होंने तेजी से रन बनाए थे। हालांकि आईपीएल के इस सीजन के लिए मैक्सवेल को पंजाब ने नहीं रखा। भारी राशि में उन्हें खरीदने के बाद प्रदर्शन नहीं मिलने पर उन्हें बाहर कर दिया गया।

आईपीएल नीलामी के लिए बीसीसीआई ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है और 18 फरवरी को चेन्नई में नीलामी प्रक्रिया पूरी होनी है। हर किसी का ध्यान इस तरफ है कि किस खिलाड़ी को बड़ी राशि में खरीदा जाएगा। मैक्सवेल के ऊपर भी सभी की नजरें हैं। देखना होगा कि ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी अपने साथ जोड़कर उनकी इच्छा पूरी करती है या नहीं। आरसीबी में मैक्सवेल के जाने के आसार इसलिए भी है क्योंकि आरसीबी ने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को इस बार रिलीज किया है।

Quick Links