ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने इस बात को माना है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म चिंता का विषय है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि मैक्सवेल जल्द ही बड़ी पारी जरूर खेलेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार लैंगर को उम्मीद है कि पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग के आने से भी मैक्सवेल को काफी फायदा होगा। ऑस्ट्रेलिया के पूूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में कमेंट्री के अलावा जस्टिन लैंगर की भी मदद करेंगे। पिछले कुछ समय से ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म काफी खराब रही है। यहां तक कि ससेक्स और मिडिलसेक्स के खिलाफ हुए दो अभ्यास मैचों में भी मैक्सवेल बुरी तरह से फ्लॉप हुए। इसके अलावा आईपीएल में भी वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। दूसरे अभ्यास मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद लैंगर से मैक्सवेल की खराब फॉर्म के बारे में पूछा गया जिसके जवाब में कोच ने कहा, "ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म हमारे लिए चिंता का विषय है, लेकिन मैं उनकी तैयारी देखकर काफी प्रभावित हूं। मुझे काफी हैरानी होगी अगर मैक्सवेल ने जल्द ही कोई लंबी पारी नहीं खेली। मैक्सवेल की फॉर्म के बारे में काफी चर्चा हो रही है, लेकिन वो नेट्स में काफी अच्छी तरीके के खेल रहे हैं। इसके अलावा रिकी पोंटिंग के जुड़ने से उन्हें काफी फायदा होगा, क्योंकि उन्होंने आपस में काफी समय बिताया है।" वर्ल्ड चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया ने भले ही दोनों अभ्यास मैचों में जीत दर्ज की है, लेकिन दोनों ही मौकों पर टीम 300 रन का स्कोर पार करने में नाकाम रही। 2019 में होने वाले विश्वकप से पहले टीम के लिए चिंता का विषय है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस साल अपने घर में इंग्लैंड के हाथों 4-1 से करारी शिकस्त मिली थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 13 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगी।