ऑस्टेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने 2016 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की टेस्ट एकादश चुनी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरह मैक्ग्रा ने भी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को इस टीम का कप्तान नियुक्त किया है। मैक्ग्रा की इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के तीन, इंग्लैंड के तीन, भारत के दो और न्यूजीलैंड, पाकिस्तान एवं दक्षिण अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी मौजूद हैं। अपनी टीम के बारे में मैक्ग्रा ने कहा," मैंने टीम चुनने में सिर्फ आंकड़ों को नहीं देखा है। आंकड़े महत्वपूर्ण हैं लेकिन अन्य चीज़ों पर भी ध्यान देना होता है। आप मैच के दौरान किस तरह अपना प्रभाव डालते हैं और अपने आप को किस तरह से खेल के मुताबिक ढालते हैं। और अगर इसके साथ अपने आंकड़े भी अच्छे हैं, तो फिर आप एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मैं अपनी इस टीम से खुश हूँ। " मैक्ग्रा ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के जो रूट को चुना है। हालांकि रूट इंग्लैंड के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं। इसके बाद मैक्ग्रा ने तीन कप्तानों को अपनी टीम में जगह दी है। कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया। विकेटकीपर के तौर पर मैक्ग्रा ने इस साल शानदार फॉर्म में रहे इंग्लैंड के जॉनी बैर्स्टो को चुना है। मैक्ग्रा ने कहा कि क्विंटन डी कॉक ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बैर्स्टो ने इस साल 1470 रन बनाये। अपनी टीम में ऑलराउंडर के तौर पर मैक्ग्रा ने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर रविचन्द्रन अश्विन और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को चुना है। तेज़ गेंदबाजों में मैक्ग्रा ने टीम में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के साथ दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा को अपनी टीम में जगह दी है। अश्विन के अलावा स्पिनर के तौर पर मैक्ग्रा ने पाकिस्तान के यासिर शाह को अपनी टीम में शामिल किया है। गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क ने इस साल टेस्ट में 46, रबाडा ने 44 और यासिर शाह ने 45 विकेट लिए हैं।