सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान मुझे स्लेज किया था : ग्लेन मैक्ग्रा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने खुलासा किया है कि भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उन्हें अंग्रेजी में स्लेज किया था। मैक्ग्रा ने साथ ही कहा कि एक ऑशी एक ख़राब लूजर सुनना उन्हें सबसे बड़ी बेईज्ज़ती लगी थी। मैक्ग्रा ने चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय सेंटर में खुलासा किया, 'मेरे ख्याल से इससे बड़ी बेइज्ज़ती और कुछ नहीं हो सकती कि ऑस्ट्रेलियाई ख़राब लूजर है या चीटर है। भारतीय खिलाड़ी भी स्लेज करते हैं। मुझे सचिन तेंदुलकर ने अंग्रेजी में स्लेज किया था।' मैक्ग्रा ने कहा कि एक बार कमेंटरी के दौरान पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी सबसे अधिक स्लेज नहीं करते हैं बल्कि श्रीलंका के खिलाड़ी भद्दा स्लेज करते हैं। उन्होंने कहा, 'जब मैं कमेंटरी कर रहा था तो वॉन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी सबसे अधिक स्लेजिंग नहीं करते हैं बल्कि श्रीलंकाई खिलाड़ी सबसे अधिक स्लेज करते हैं। मुझे नहीं पता कि इसका इंग्लैंड-श्रीलंका क्रिकेट टीमों के बीच प्रतिद्वंदिता से कोई लेना-देना हो। मगर वह हमें सर्वाधिक स्लेज करने वाला नहीं मानते। अगर हम भारत या श्रीलंका के खिलाफ खेल रहे हो तो उनके खिलाड़ी हमें कुछ कहते हैं, लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं देता। अगर हम उसका जवाब दे तो अंपायर कुछ-कुछ कहने लगते हैं।' ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान पर अपने दुर्व्यवहार के लिए जाने जाते हैं और वह बल्लेबाज को परेशानी में डालने के लिए कई तंज कसते हैं। स्टंप माइक पर कई बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की स्लेजिंग पकड़ा चुकी है, जिसका परिणाम उन्हें बुराई झेलकर भुगतना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने भारत का दौरा करना है। ऐसे में यह देखना रोमांचक होगा कि क्या कंगारू टीम स्लेजिंग योजना बनाएगी या फिर वह आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी का डटकर मुकाबला करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

Edited by Staff Editor