ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को जेम्स एंडरसन (James Anderson) से सीख लेने की सलाह दी है। एंडरसन ने जिस तरह से 41 साल की उम्र में भी खुद को इतना फिट रखा है, उससे ग्लेन मैक्ग्रा काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज को जेम्स एंडरसन से सीख लेनी चाहिए कि किस तरह से अपने आपको लगातार फिट रखा जाए।
मोहम्मद शमी की अगर बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ही वो इंजरी का शिकार थे लेकिन उन्होंने लगातार इंजेक्शन लेकर हर एक मुकाबले में खेला था। शमी ने दर्द में रहते हुए वर्ल्ड कप 2023 के सारे मैच खेले थे और 24 विकेट भी लिए थे। हालांकि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से शमी ने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। इसके बाद खबर आई कि मोहम्मद शमी की इंजरी ज्यादा गहरी है। उन्होंने अपने पैर को ठीक करने के लिए लंदन में इंजेक्शन लिए थे और इस इंजेक्शन से उनके ठीक हो जाने की उम्मीद थी। हालांकि इंजेक्शन ने सही तरह से अपना काम नहीं किया और इसी वजह से सर्जरी ही एकमात्र विकल्प बचा। उन्होंने लंदन में जाकर ऑपरेशन कराया जो सफल रहा।
जेम्स एंडरसन से प्रेरणा ले सकते हैं मोहम्मद शमी - ग्लेन मैक्ग्रा
वहीं पीटीआई से बातचीत के दौरान ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि फिटनेस के मामले में शमी को जेम्स एंडरसन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा,
मोहम्मद शमी के पास वो एक्सपीरियंस है। वो लंबे समय से टीम का हिस्सा हैं और काफी जबरदस्त गेंदबाज हैं। हालांकि जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे आपको कड़ी ट्रेनिंग, तैयारी और परफॉर्मेंस के लिए मोटिवेशन की भी जरुरत होती है। जेम्स एंडरसन को देखिए जो 41 साल की उम्र में भी 700 टेस्ट विकेट ले रहे हैं और अभी भी गेंदबाजी कर रहे हैं।