मेरी जीवनी पर आधारित फ़िल्म के लिए अक्षय कुमार और ह्यू जैकमैन सही चुनाव : ग्लेन मैक्ग्रा

भारतीय फ़ैंस को अपने चहेते क्रिकेटर्स एम एस धोनी और सचिन तेंदुलकर की जीवनी पर बनी फ़िल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार है। एम एस धोनी और सचिन ये दोनों ही फ़िल्में जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा से जब पूछा गया कि क्या वह भी चाहते हैं कि उनके जीवन पर भी फ़िल्म बने, इस पर मैक्ग्रा ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो इसमें अक्षय कुमार को ज़रूर होना चाहिए। ‘’मुझसे किसी ने पूछा कि आपके जीवन पर भी एक फ़िल्म बननी चाहिए, अपनी बायोपिक में आप किसको देखना पसंद करेंगे? मैंने जवाब देते हुए कहा, अगर हॉलीवुड से कोई हुआ तो फिर ह्यूग जैकमैन को होना चाहिए, क्योंकि वह ख़ुद एक ऑस्ट्रेलियाई हैं और क्रिकेट को पसंद भी करते हैं। लेकिन बॉलीवुड से मेरा किरदार अक्षय कुमार को निभाना चाहिए।‘’ :ग्लेन मैक्ग्रा हालांकि मैक्ग्रा ने ये भी कहा कि फ़िलहाल उन्हें सचिन की बायोपिक का इंतज़ार है। मैक्ग्रा ने कहा, ‘’मुझे नहीं पता कि अभी या आने वाले समय में मेरी जीवनी पर कोई फ़िल्म बनने जा रही है। लेकिन सचिन तेंदुलकर की बायोपिक फ़िल्म देखने का इंतज़ार मुजे बेसब्री से है। सचिन ख़ुद में ही एक महान कहानी हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि न सिर्फ़ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में सचिन की जीवनी पर बनी ये फ़िल्म धमाल मचा सकती है। सचिन सही मायनो में प्रेरणास्रोत हैं।“ मैक्ग्रा ने अपने साथी खिलाड़ी ब्रेट ली की फ़िल्म ‘अनइंडियन’ के बारे में कहा कि अब तक वह उसे देख नहीं पाए हैं, लेकिन देखना चाहते हैं। ''इधर मैं काफ़ी व्यस्त हूं इसलिए ब्रेट ली की ‘अनइंडियन’ अब तक नहीं देख पाया हूं, लेकिन मेरे दोस्तों ने इस फ़िल्म की तारीफ़ की है। मुझे नहीं मालूम था कि ब्रेट इस क्षेत्र में भी प्रतिभावान हैं, उम्मीद है कि जल्दी ही मैं उनकी फ़िल्म देखूंगा और उन्हें प्रतिक्रिया दूंगा।'':ग्लेन मैक्ग्रा

Edited by Staff Editor