T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) के साउथ ग्रुप में Gloucestershire (GLO) का मुकाबला Middlesex (MID) के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कॉलेज ग्राउंड, चेल्टनहैम में खेले जाने वाला है।
Gloucestershire की टीम ने T20 Blast में अभी तक 11 मैच खेले हैं और इसमें उन्हें 5 में जीत मिली है। 12 अंकों के साथ वो अंक तालिका में 5वें स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Middlesex ने 11 में से 3 मुकाबले जीते हैं और 7 अंकों के साथ वो अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं।
T20 Blast (GLO vs MID) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Gloucestershire
जैक टेलर, माइल्स हैमंड, जेम्स ब्रेसे, क्रिस डेंट, बैनी हॉवेल, ग्लेन फिलिप्स, जॉर्ज स्कॉट, टॉम स्मिथ, डेनियल वॉरल, जोश शॉ और मैट टेलर।
Middlesex
स्टीवन फिन, मार्टिन एंडरसन, जो क्रैकनेल, ब्लेक कुलन, स्टीफन एस्किनजी, मैक्स होल्डन, ल्यूक होलमैन, सैम रोबसन, नाथन साउटर और मुजीब उर रहमान।
मैच डिटेल
मैच - Gloucestershire vs Middlesex, साउथ ग्रुप
तारीख - 9 जुलाई 2021, 7 PM IST
स्थान - कॉलेज ग्राउंड, चेल्टनहैम
पिच रिपोर्ट
कॉलेज ग्राउंड, चेल्टनहैम में पहली पारी में यहां औसतन स्कोर 154 रन है। तेज गेंदबाजों ने यहां पर अच्छा किया है और वो इस मैच के नतीजे में बड़ा फर्क पैदा कर सकते हैं। बल्लेबाजों के लिए विकेट हाथ में रखना अहम हो सकता है, लेकिन मैच के दौरान विकेट में बदलाव आने की संभावना नहीं है।
T20 Blast Dream11 Fantasy Suggestions (GLO vs MID)
Fantasy Suggestion #1: ग्लेन फिलिप्स, माइल्स हैमंड, क्रिस डेंट, स्टीफन एस्किनजी, जो क्रैकनेल, बैनी हॉवेल, डार्ल मिचेल, ल्यूक होलमैन, स्टीवन फिन, डेनियल वॉरल और नाथन साउटर।
कप्तान - डार्ल मिचेल, उपकप्तान - ग्लेन फिलिप्स
Fantasy Suggestion #2: ग्लेन फिलिप्स, माइल्स हैमंड, मार्टिन एंडरसन, स्टीफन एस्किनजी, जो क्रैकनेल, बैनी हॉवेल, डार्ल मिचेल, ल्यूक होलमैन, टॉम स्मिथ, मुजीब उर रहमान और नाथन साउटर।
कप्तान - डार्ल मिचेल, उपकप्तान - बैनी हॉवेल