T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) में 11 जून को Gloucestershire (GLO) और Sussex (SUS) के बीच साउथ ग्रुप का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में होने वाला है।
Sussex की टीम अपने अभियान की शुरुआत आज करने वाली है। भले ही पिछला सीजन उनके लिए यादगार नहीं रहा है, लेकिन इस साल वो बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। दूसरी तरफ Gloucestershire ने जीत के साथ T20 Blast की शुरुआत की और वो इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
T20 Blast (GLO vs SUS) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Gloucestershire
माइल्स हैमंड, क्रिस डेंट, ग्लेन फिलिप्स, इयान कॉकबेन, बैनी हॉवेल, रयान हिगिंस, ग्रीम वै बूरेन, जैक टेलर, टॉम स्मिथ, डेविड पेन और जोश शॉ।
Sussex
ल्यूक राइट, फिल सॉल्ट, ट्रेविस हेड, डेलरे रॉलिंस, रवि बोपारा, डेविड वीसे, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जॉर्ज गार्टन, विल बियर और आरोन थॉम्सन।
मैच डिटेल
मैच - Gloucestershire vs Sussex, साउथ ग्रुप
तारीख - 11 जून 2021, 11 PM IST
स्थान - काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल
पिच रिपोर्ट
ब्रिस्टल में गेंद और बल्ले के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां पेसर्स और स्पिनर्स दोनों को मदद मिलने की संभावना है। नई गेंद से स्विंग देखने को मिल सकती है, लेकिन बल्लेबाजों की नजर पावरप्ले का फायदा उठाने पर होगी। पहले बल्लेबाजी करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि पिच के धीमे होने की उम्मीद है।
T20 Blast Dream11 Fantasy Suggestions (GLO vs SUS)
Fantasy Suggestion #1: फिल सॉल्ट, ग्लेन फिलिप्स, ट्रेविस हेड, माइल्स हैमंड, क्रिस डेंट, रवि बोपारा, डेविड वीसे, रयान हिगिंस, क्रिस जॉर्डन, जोश शॉ और डेविड पेन।
कप्तान - ट्रेविस हेड, उपकप्तान - ग्लेन फिलिप्स
Fantasy Suggestion #2: फिल सॉल्ट, ग्लेन फिलिप्स, ट्रेविस हेड, टाइमल मिल्स, क्रिस डेंट, ल्यूक राइट, डेविड वीसे, रयान हिगिंस, क्रिस जॉर्डन, जोश शॉ और डेविड पेन।
कप्तान - ग्लेन फिलिप्स, उपकप्तान - डेविड वीसे