ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट में शनिवार को हुए मुकाबलों में क्रिकेट वेस्टइंडीज बी और एडमंटन रॉयल्स ने जीत हासिल की। वेस्टइंडीज बी ने टोरंटो नेशनल्स और एडमंटन रॉयल्स ने विनिपेग हॉक्स को हराया। पहले मुकाबले में क्रिकेट वेस्टइंडीब बी ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टोरंटो नेशनल्स की टीम मात्र 128 रन ही बना पाई। स्टीव स्मिथ (55 रन, 43 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) और कप्तान डैरेन सैमी (23 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। सलामी बल्लेबाज कामरान अकमल महज 1 रन ही बना सके। किरोन पोलॉर्ड ने 8 रन बनाए। क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से जस्टिन ग्रीव्स ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए। इस आसान से लक्ष्य को क्रिकेट वेस्टइंडीज बी ने जस्टिन ग्रीव्स (45 रन, 33 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) और शेरफेन रदरफोर्ड (37 रन, 18 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 14.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जस्टिन ग्रीव्स को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में एडमंटन रॉयल्स ने टॉस जीता और विनिपेग हॉक्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। नए कप्तान डेविड वॉर्नर की अगुवाई में खेल रही हॉक्स की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि कप्तान डेविड वॉर्नर एक बार फिर फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए लेकिन लेंडल सिमंस (66 रन, 48 गेंद, 6 चौके, 4 छक्के), मार्क दयाल (64 रन, 39 गेंद, 4 चौके, 5 छक्के) और डेविड मिलर (60 रन, 28 गेंद, 6 चौके, 4 छक्के) की धुआंधार पारियों की बदौलत टीम 200 का स्कोर बनाने में कामयाब रही। एडमंटन के लिए ये लक्ष्य आसान नहीं रहने वाला था लेकिन आगा सलमान (73 रन, 41 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के), फरहान बेहरादीन (62 रन, 30 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) और आंद्रे फ्लेचर (47 रन, 33 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) ने जबरदस्त पारियां खेलकर टीम को 19.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। संक्षिप्त स्कोर: टोरंटो नेशनल्स: 128/5 क्रिकेट वेस्टइंडीज बी: 131/2 ================ विनिपेग हॉक्स: 203/5 एडमंटन रॉयल्स 209/5