क्रिकेट वेस्टइंडीज बी ने ग्लोबल टी20 कनाडा लीग के पहले सीजन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। किंग सिटी में खेले गए मुकाबले में क्रिकेट वेस्टइंडीज ने वेंकूवर नाइट्स को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। वहीं एलिमिनेटर मुकाबले में विनिपेग हॉक्स ने एडमंटन रॉयल्स को हरा दिया। एडमंटन रॉयल्स की टीम अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं दूसरे क्वालीफायर में विनिपेग हॉक्स का मुकाबला अब वेंकूवर नाइट्स से शनिवार को होगा। उस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वो फाइनल में पहुंच जाएगी। इससे पहले वेंकूवर नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। चैडविक चाल्टन (54 रन, 24 गेंद, 6 चौके, 4 छक्के), क्रिस गेल (50 रन, 44 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के), आंद्रे रसेल (29 रन*, 16 गेंद, 1 चौका, 3 छक्का) ने शानदार पारियां खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट वेस्टइंडीज बी की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 11 रन पर ही उन्होंने अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड और निकोलस पूरन ने चौथे विकेट के लिए 130 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया। रदरफोर्ड ने 66 गेंद पर 11 चौके और 10 छक्के की मदद से 134 रनों की धुआंधार पारी खेली, वहीं निकोलस पूरन ने 28 गेंद पर 44 रन बनाए। एंथोनी ब्रांबले ने आखिर में 23 रन बनाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। रदरफोर्ड को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में एडमंटन रॉयल्स ने 183/9 का स्कोर खड़ा किया। आगा सलमान ने 18 गेंद पर 44, आंद्रे फ्लेचर ने 31 गेंद पर 44 और ल्यूक रोंची ने 14 गेंद पर 25 रन बनाए। रयाड एमरिट ने 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। विनिपेग हॉक्स ने इस लक्ष्य को कप्तान डेविड वॉर्नर के 36 गेंद पर 55, लेंडल सिमंस के 22 गेंद पर 33 और बेन मैकडेरमोट के 39 गेंद पर नाबाद 65 रनों की पारी की बदौलत 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेन मैकडेरमोट को मैन ऑफ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर: वेंकूवर नाइट्स : 215/6 क्रिकेट वेस्टइंडीज बी:221/4 ================== एडमंटन रॉयल्स: 183/9 विनिपेग हॉक्स: 185/3