ग्लोबल टी20 कनाडा, 2018: स्टीव स्मिथ और लसिथ मलिंगा की टीम को मिली हार, शाहिद अफरीदी की टीम ने जीता मुकाबला

किंग सिटी में खेले जा रहे ग्लोबल टी20 कनाडा लीग के तीसरे मैच में एडमंटन रॉयल्स ने टोरंटो नेशनल्स को और चौथे मैच में क्रिकेट वेस्टइंडीज बी ने मॉनट्रियल टाइगर्स को हरा दिया। पहले मुकाबले में टोरंटो नेशनल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया। स्टीव स्मिथ महज 10 रन ही बना पाए। इस लक्ष्य को एडमंटन रॉयल्स ने ल्यूक रोंची और आंद्रे फ्लेचर की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। दूसरे मैच में क्रिकेट वेस्टइंडीज बी ने मॉनट्रियल टाइगर्स द्वारा दिए गए 184 रनों के लक्ष्य को 20वें ओवर में हासिल कर अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले मैच में एडमंटन रॉयल्स के कप्तान सोहेल तनवीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टोरंटो नेशनल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 33 रन तक टीम ने 4 विकेट गंवा दिए। पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ इस मैच में महज 10 रन बनाकर ही आउट हो गए। 89 रन पर किरोन पोलॉर्ड के रुप में पांचवा विकेट गिरने के बाद नीतीश कुमार (55 रन, 37 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) और कप्तान डेरेन सैमी (19 रन, 20 गेंद, 1 चौके, 1 छक्का) ने छठे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की। मोहम्मद नवीद ने आखिरी में 13 गेंद पर 27 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रॉयल्स की तरफ से वेन पर्नेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए और शाहिद अफरीदी ने भी 1 विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडमंटन रॉयल्स को ल्यूक रोंची ने तेज शुरुआत दी। उन्होंने 18 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। इसके अलावा मैन ऑफ द् मैच आंद्रे फ्लेचर ने भी 39 गेंद पर 68 रनों की तेज पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम ने 170 के लक्ष्य को 15 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शाहिद अफरीदी को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। दूसरे मैच में मॉनट्रियल टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 183 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। सुनील नारेन ने 15 गेंद पर 28, सिंकदर रजा ने 37 गेंद पर 47, मोइसिस हेनरिक्स ने 15 गेंद पर 26 रन बनाए। इस लक्ष्य को क्रिकेट वेस्टइंडीज बी की टीम ने ब्रेंडन किंग (56 रन, 32 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के) और मैन ऑफ द मैच निकोलस पूरन (58 रन, 35 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत 19.1 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मॉनट्रियल की तरफ से कप्तान लसिथ मलिंगा ने 2 विकेट जरुर चटकाए लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। संक्षिप्त स्कोर टोरंटो नेशनल्स: 169/7 एडमंटन रॉयल्स: 173/2 ================= मॉनट्रियल टाइगर्स: 183/9 क्रिकेट वेस्टइंडीज बी: 187/8