ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में मंगलावर को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मॉनट्रियल टाइगर्स ने क्रिकेट वेस्टइंडीज बी टीम को 6 विकेट से और दूसरे मैच में वेंकूवर नाइट्स ने टोरंटो नेशनल्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले मुकाबले में मॉनट्रियल टाइगर्स के कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में क्रिकेट वेस्टइंडीज बी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 2 रन के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लग गया। हालांकि शमन स्प्रिंगर (62 रन, 40 गेंद , 7 चौके, 3 छक्के) और ब्रेंडन किंग (23 रन, 10 गेंद, 5 चौके) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम का स्कोर 162/7 तक पहुंचा दिया। मॉनट्रियल की तरफ से नेपाल के युवा स्पिनर संदीप लामिचाने ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए। मॉनट्रियल टाइगर्स ने 163 के लक्ष्य को 17.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। सुनील नारेन ने 25 गेंद पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ 1 चौका लगाया और 9 छक्के जड़े। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में वेंकवूर नाइट्स ने टॉस जीतकर टोरंटो नेशनल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टोरंटो की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 3 रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स बिना खाता खोले आउट हो गए। कामरान अकमल 19 रन बनाकर आउट हुए, वहीं स्टीव स्मिथ भी 28 गेंद पर 35 रन ही बना सके। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए और 4 बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके। यही वजह रही कि पूरी टीम 16.5 ओवर में 103 रन बनाकर सिमट गई। वेंकूवर की तरफ से आंद्रे रसेल और फवाद अहमद ने 3-3 विकेट चटकाए। इस लक्ष्य को वेंकूवर नाइट्स ने चैडविक चाल्टन (54 रन, 36 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) और बेन डंक (24 रन, 20 गेंद, 5 चौके) की उपयोगी पारियों की बदौलत 12.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। क्रिस गेल बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं आए। आंद्रे रसेल को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर: क्रिकेट वेस्टइंडीज बी: 162/7 मॉनट्रियल टाइगर्स: 165/4 ================ टोरंटो नेशनल्स: 103 वेंकूवर नाइट्स : 104/2