किंग सिटी में खेले जा रहे ग्लोबल टी20 कनाडा लीग के चौथे दिन दो बड़े मुकाबले खेल गए। पहले मुकाबले में जहां वेंकूवर नाइट्स ने विनिपेग हॉक्स को 6 विकेट से हराया, तो दूसरे मुकाबले में क्रिकेट वेस्टइंडीज बी टीम ने एडमंटन रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से मात दी। वेंकूवर नाइट्स के कप्तान क्रिस गेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके इस फैसले को सही साबित किया शेल्डन कॉटरेल ने, जिन्होंने डेविड वॉर्नर (4 रन) के निजी स्कोर पर आउट कर टीम को बड़ा झटका दिया। इसके बाद विनेपेग हॉक्स अपनी पारी को संभाल ही नहीं पाए और टीम ने अपने 5 विकेट महज 58 रनों तक गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद कप्तान ड्वेन ब्रावो(17 गेंदों में 30रन) और टियान वेबस्टर(34 गेंदों में 49 रन) पारी को अागे लेकर गए, दोनों के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई। इसके अलावा अंत में मार्क दयाल के 5 गेंदों में 17 रनों की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। वेंकूवर नाइट्स के लिए फवाद अहमद और शेल्डन कॉटरेल ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेंकूवर नाइट्स की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और टीम ने टीम ने अपने पहले तीन विकेट महज 38 रन तक गंवा दिए थे। टीम के कप्तान क्रिस गेल 0 रन पर आउट हुए। हालांकि इसके बाद बाबर हयात (65 रन) और रैसी वान डर डसेन (39*रन) के बीच हुए साझेदारी के दम पर मैच में वापसी की और अंत में आंद्रे रसेल ने 7 गेंदों में 21रनों के दम पर वेंकूवर नाइट्स ने आसानी से 17.4 ओवर में इस मैच में 6 विकेट से अपने नाम किया। विनिपेग नाइट्स के लिए अली खान ने दो विकेट लिए। बाबर हयात को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में क्रिकेट वेस्टइंडीज बी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एडमंटन रॉयल्स ने 19.4 ओवरों में 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन केविन ओ'ब्रायन (17 गेंदों में 49 रन) ने बनाए। क्रिकेट वेस्टइंडीज बी टीम के लिए ओबेड मैकॉय ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। रनों का पीछा करने उतरी क्रिकेट वेस्टइंडीज बी टीम ने फेबियन एलेन द्वारा 30 गेंदों में 75 रनों की पारी के दम पर 2 ओवर रहते हुए इस मैच को 3 विकेट से अपने नाम किया। एडमंटन रॉयल्स के लिए हसन खान ने तीन विकेट लिए। फेबियन एलेन को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर: विनिपेग हॉक्स: 156-9 वेंकूवर नाइट्स: 162-4
एडमंटन रॉयल्स: 155 क्रिकेट वेस्टइंडीज बी: 159-7