ग्लोबल कनाडा टी2-0 टूर्नामेंट में कल दो मुकाबले देखने को मिले। वेंकूवर नाइट्स ने क्रिकेट वेस्टइंडीज बी टीम को हराया तो, टोरंटो नेशनल्स ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करते हुए मॉनट्रियल टाइगर्स को मात दी। पहले मैच में वेंकूवर नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। नाइट्स के लिए कप्तान क्रिस गेल ने 55 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। गेल के अलावा आंद्रे रसेल ने भी 18 गेंदों में 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। क्रिकेट वेस्टइंडीज बी टीम के लिए डर्वल ग्रीन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट वेस्टइंडीज बी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पहले 5 विकेट 59 रन तक गंवा दिए थे। पूरी टीम 19.3 ओवर में 140 रन बनाकर आउट हो गई। क्रिकेट वेस्टइंडीज के लिए केवन हॉज ने सबसे ज्यादा 43 रनों का योगदान दिया। वेंकूवर नाइट्स के लिए शेल्डन कॉटरेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए और उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में टोरंटो नेशनल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मॉनट्रियल टाइगर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। उनके लिए जॉर्ज वर्कर (52 गेंदों में 62 रन) और मोइसेस ऑनरिक्स (39 गेंदों में 50 रन) ने शानदार पारी खेली। टोरंटो नेशनल्स के लिए मोहम्मद सामी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टोरंटो नेशनल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 27 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। स्टीव स्मिथ (3रन) जल्दी आउट हो गए। हालांकि इसके बाद एंटॉन डेविसिच (34 गेंदों में 43 रन) और नीतीश कुमार (23 गेंदों में 46 रन) ने शानदार पारी खेली। इसके अलावा काइरन पोलार्ड ने भी 21 गेंदों में 37 रनों की अहम पारी खेली। टोरंटो नेशनल्स ने इस मैच को अंतिम गेंद पर चौका मारते हुए जीता। मॉनट्रियल टाइगर्स के लिए पीटर सिडल और लसिथ मलिंगा ने तीन-तीन विकेट लिए। नीतीश कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर: वेंकूवर नाइट्स: 175-4 क्रिकेट वेस्टइंडीज बी टीम: 140
मॉनट्रियल टाइगर्स: 176-4 टोरंटो नेशनल्स: 179-9